Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Slow over rate Penalties : क्‍या है नियम, क्‍यों लग रही है कप्‍तानों की क्‍लास, जानिए पूरा माजरा

Slow over rate Penalties : क्‍या है नियम, क्‍यों लग रही है कप्‍तानों की क्‍लास, जानिए पूरा माजरा

Slow over rate Penalties : आईपीएल 2023 में कप्‍तान को हर दूसरे तीसरे मैच के बाद जुर्माना देना पड़ रहा है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 26, 2023 16:51 IST, Updated : Apr 26, 2023 16:52 IST
Virat Kohli, Sanju Samson and KL Rahul
Image Source : PTI/IPL Virat Kohli, Sanju Samson and KL Rahul

What is Slow over rate Penalties :आरसीबी के कप्‍तान विराट कोहली, सीएसके के कप्‍तान एमएस धोनी, दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान डेविड वार्नर हो या फिर कोई और कप्‍तान। इस बार आप हर दूसरे तीसरे मैच के बाद ये जरूर सुनते होंगे कि फलां मैच के बाद उस कप्‍तान पर जुर्माना लगाया गया है। ये सब हो रहा है स्‍लो ओवर रेट पेनाल्‍टी के कारण। यानी गेंदबाजी करने वाली टीम तय समय पर अपने कोटे के ओवर पूरे नहीं कर पाती है और इसके बाद खामियाजा भुगतना पड़ता है कप्‍तान को। कभी 12 लाख रुपये और कभी 24 लाख रुपये का जुर्माना कप्‍तानों को देना पड़ता है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि ये नियम है क्‍या और कितने समय के भीतर किसी भी टीम को अपने ओवर पूरे करने होते हैं। तो चलिए जरा इस पूरे मामले को जरा विस्‍तार से समझने की कोशिश करते हैं। 

Sanju Samson IPL 2023

Image Source : AP
Sanju Samson

आईपीएल 2023 में टीमों को 90 मिनट के भीतर पूरे करने होते हैं 20 ओवर 

जब भी कोई टीम गेंदबाजी के लिए मैदान में उतरती है तो नियम के अनुसार 90 मिनट के भीतर भीतर उसे अपने पूरे 20 ओवर खत्‍म करने होते हैं। बीच में जो दो बार ढाई मिनट का स्‍ट्रेटिजिक टाइम आउट होता है, उसे इस 90 मिनट में नहीं गिना जाता है। यानी यहां हो गए कुल मिलाकर 95 मिनट। इसके अलावा कप्‍तान और बल्‍लेबाज बीच बीच में डीआरएस की भी मांग करते हैं। पहले तो केवल आउट पर ही डीआरएस की मांग की जा सकती थी, लेकिन अब गेंदबाज और बल्‍लेबाज वाइड और नो बॉल पर भी डीआरएस की मांग कर देते हैं। अगर आप ये सोचते और समझते हैं कि इसकी वजह से ओवर देरी से समाप्‍त हो रहे हैं तो आप गलत हैं। जब डीआरएस की मांग की जाती है और उसके बाद जब तक अंपायर का आखिरी निर्णय आता है, तब तक के लिए जाते हुए समय को रोके रखा जाता है। यानी उन 90 मिनट में से इसे निकाल दिया जाता है। 

Virat Kohli IPL 2023

Image Source : AP
Virat Kohli

तीन बार स्‍लो ओवर रेट का दोषी पाए जाने पर चली जाती है एक मैच के लिए कप्‍तानी 
गेंदबाजी करने वाली टीम अगर 90 मिनट के भीतर अपने पूरे 20 ओवर समाप्‍त नहीं कर देती है तो कप्‍तान पर पहली बार 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। लेकिन ये जुर्माना कप्‍तान पर  लगाया जाता है। लेकिन अगर कोई कप्‍तान और टीम दूसरी बार यही काम करती है, यानी फिर से 90 मिनट के अंदर पूरे ओवर नहीं कर पाती है तो ये जुर्माना बढ़ाकर 24 लाख रुपये यानी दोगुना कर दिया जाता है। लेकिन अगर तीसरी बार फिर से कोई टीम ऐसा करती है और स्‍लो ओवर रेट के मामले में फंसती है तो उस पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है और खास बात ये भी है कि कप्‍तान पर एक मैच के लिए प्रतिबंध भी लगा दिया जाता है, यानी फिर वही खिलाड़ी अपनी टीम की कप्‍तानी नहीं कर सकता, कोई दूसरा खिलाड़ी कप्‍तानी करेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement