Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL में विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ेगा ये युवा बल्लेबाज, पूर्व कोच ने किया बड़ा दावा

IPL में विराट कोहली का महारिकॉर्ड तोड़ेगा ये युवा बल्लेबाज, पूर्व कोच ने किया बड़ा दावा

IPL 2023 खेला जा रहा है। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कोच ने एक बड़ा दावा किया है कि विराट कोहली का रिकॉर्ड भारत का एक खिलाड़ी तोड़ सकता है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Apr 10, 2023 20:43 IST, Updated : Apr 10, 2023 20:43 IST
Virat Kohli
Image Source : AP Virat Kohli

आईपीएल 2023 खेला जा रहा है। इस दौरान विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है। विराट आईपीएल में हमेशा से शानदार बल्लेबाजी करते आए हैं। विराट ने साल 2016 में खेले गए आईपीएल में 973 रन बनाए थे। यह एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। आज तक किसी भी बल्लेबाज ने आईपीएल के एक सीजन में इतने रन नहीं बनाए हैं। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका ये रिकॉर्ड टीम इंडिया का एक युवा खिलाड़ी तोड़ सकता है।

क्या बोले पूर्व कोच

रवि शास्त्री का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के विराट कोहली के रिकॉर्ड को गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तोड़ सकते हैं। आईपीएल के 2016 के सत्र में कोहली ने 81.08 के औसत और 152 के स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने चार शतक और सात अर्धशतक लगाए थे। शास्त्री ने सवाल जवाब से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि गिल में कोहली से आगे निकलने की क्षमता है तथा सलामी बल्लेबाज होने के कारण उन्हें रन बनाने के अतिरिक्त मौके मिलते हैं। 

रवि शास्त्री ने कहा कि गिल सलामी बल्लेबाज हैं और इस कारण उन्हें रन बनाने के अधिक अवसर मिलेंगे। शास्त्री का मानना है कि ऐसा करने वाले शुभमन गिल ही होंगे क्योंकि वह बहुत अच्छी फॉर्म में हैं और इसके अलावा शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हैं। इसलिए उन्हें रन बनाने के अधिक मौके मिलेंगे। शास्त्री ने कहा कि पिच अच्छी हैं और इसलिए यदि वह दो-तीन पारियों में 80 से लेकर 100 रन तक बनाते हैं तो तब तक उसके नाम पर 300 से 400 रन दर्ज होंगे। 

रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल

उन्होंने कहा कि ‘‘मेरे हिसाब से रिकॉर्ड तोड़ना बहुत मुश्किल है क्योंकि 900 रन बहुत बड़ी संख्या है लेकिन एक बात है कि सलामी बल्लेबाज को दो अतिरिक्त मैच और दो अतिरिक्त पारियां मिलेंगी, इसलिए यदि संभव हुआ तो केवल सलामी बल्लेबाज ही इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है।’’ कोहली के बाद आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जोस बटलर (863 रन) और डेविड वॉर्नर (848 रन) शामिल हैं। लेकिन ये दोनों बल्लेबाज भी 900 रन तक के आंकड़े को पार नहीं कर सके हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement