IPL 2023, Shikhar Dhawan Injured: आईपीएल 2023 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। इस मुकाबले में पंजाब की टीम अपने नियमित कप्तान शिखर धवन के बिना उतरी है। धवन को पिछले मैच में चोट लगी थी और वह अभी तक इस टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप के साथ लीडिंग स्कोरर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में एक नए खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं टीम में उनकी जगह अथर्व तायडे को मौका मिला है और सिकंदर रजा की टीम में वापसी हुई है।
धवन के ना होने पर टीम की कमान आईपीएल इतिहास के और पंजाब किंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन को सौंपी गई है। सैम आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते नजर आएंगे। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी उन्होंने कभी कप्तानी नहीं की थी। यानी 18.5 करोड़ के इस खिलाड़ी के लिए यह पहला कप्तानी का अनुभव होगा और यह देखने वाली बात होगी कि वह बतौर कप्तान कैसा परफॉर्म करते हैं।
लियाम लिविंगस्टोन आज भी बाहर
पंजाब किंग्स की टीम ने इस सीजन में लगातार दो जीत के साथ शुरुआत की थी। उसके बाद टीम लगातार दो मैच सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस से हार गई। अब सैम करन 24 साल 316 दिन की उम्र में पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हैं। उनके युवा कंधों पर जिम्मेदारी होगी कि वह टीम को एक बार फिर से जीत की राह पर वापस लौटाए। इस मैच में एक और खास बात यह है कि लियाम लिविंगस्टोन आज भी नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, वह टीम के साथ जुड़ गए थे लेकिन इस खिलाड़ी को अभी तक मौका नहीं मिला है।
पंजाब किंग्स की Playing 11
अथर्व तायडे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन (कप्तान), हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
सब्सटीट्यूट: प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, मोहित राठी, ऋषी धवन।
यह भी पढ़ें:-
RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार पांचवीं हार, आरसीबी ने 23 रनों से जीता मुकाबला
IPL 2023 में 'Ducks' की भरमार, जानें क्रिकेट में होते हैं कितने प्रकार के डक
विराट कोहली ने बनाया IPL का जबरदस्त रिकॉर्ड, शिखर धवन को छोड़ दिया पीछे