IPL 2023, Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत के बिना 1 अप्रैल 2023 से अभियान की शुरुआत लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ करेगी। इस सीजन के लिए पंत की गैरमौजूदगी में कप्तान तो डेविड वॉर्नर को सौंप दी गई है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि, उनके लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? टीम के पास रेगुलर विकेटकीपर के तौर पर स्क्वॉड में एकमात्र फिल सॉल्ट ही हैं लेकिन टीम सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ी ही खिला सकती है तो यह समस्या यहां खत्म नहीं होती है।
ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को भयंकर कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे। वह क्रिकेट से दूर हैं और मुंबई में सर्जरी के बाद से घर पर आराम कर रहे हैं। उन्हें तकरीबन एक साल का वक्त क्रिकेट में वापसी के लिए लग सकता है। ऐसे में आईपीएल के आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपिंग कौन करेगा यह बहुत बड़ी दुविधा है? टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं, मिचेल मार्श और रोवमैन पॉवेल टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। गेंदबाजी में एनरिक नॉर्खिया टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं तो चार विदेशी खिलाड़ी पूरे हो गए हैं। ऐसे में फिल सॉल्ट की जगह बनना मुश्किल है तो कौन टीम के लिए विकेट के पीछे जिम्मेदारी संभालेगा?
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कौन करेगा विकेटकीपिंग?
अगर दिल्ली के पूरे स्क्वॉड को एक बार देखें तो टीम के पास रेगुलर विकेटकीपर कोई भी ऐसा नहीं है जिसकी टीम में जगह फिट बैठ रही हो। केएस भरत पिछले साल टीम का हिस्सा थे तो इस बार उन्हें भई गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया है। ऐसे में कुछ इंटरनेशनल मैचों में विकेटकीपिंग का अनुभव रखने वाले डेविड वॉर्नर या फिर युवा सरफराज खान को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। फिल सॉल्ट स्क्वॉड में हैं लेकिन चार विदेशियों के कारण उनकी जगह बनना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में सरफराज ही एकमात्र ऑप्शन बचते हैं, हाल ही में उन्हें दिल्ली के प्रैक्टिस सेशन में भी ग्लव्स के साथ देखा गया था।
दिल्ली कैपिटल्स का पूरा स्क्वॉड
डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, फिल सॉल्ट, राइली रूसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार।