IPL 2023 का 52वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइडर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। संजू की कप्तानी में इंग्लैंड का एक बल्लेबाज अपनी पहला आईपीएल मैच खेलने जा रहा है। यह बल्लेबाज इस दुनिया के टॉप खिलाड़ियों में से एक है। इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप जीत चुका ये खिलाड़ी अब राजस्थान के लिए धूम मचाने को तैयार है। राजस्थान की टीम इसी साल शामिल हुए इस खिलाड़ी को अंत में खेलने का मौका मिल ही गया। हम बार कर रहे हैं इंग्लैड के खिलाड़ी जो रूट के बारे में। रूट आज हैदराबाद के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे।
पांच मैचों में मिली चार हार
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी। राजस्थान रॉयल्स और सनराइडर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मैच को राजस्थान गंवा देती है तो टॉप 4 से बाहर होने का खतरा उनकी टीम पर मंडराने लगेगा। राजस्थान रॉयल्स ने पिछले पांच मैचों में सिर्फ एक में जीत हासिल की है। वहीं चार मैच उन्हें गंवाना पड़ा है। पिछले पांच मैचों में उन्हें गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस, आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ उनकी टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है। साथ ही उनकी टीम इस मैच में अपने रन रेट में सुधार लाना चाहेगी। ताकि टूर्नामेंट में उन्हें आगे दिक्कत न हो। ऐसे में उनकी टीम के लिए यह मैच बेहद अहम है।
दोनों टीमों की Playing 11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, ऐडेन मार्करम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, विव्रांत शर्मा, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमा, मयंक मार्कन्डे, टी नटराजन।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), जो रूट, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदिप यादव, संदीप शर्मा, मुरुगन अश्विन।