Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: LSG से मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का रिएक्शन आया सामने

IPL 2023: LSG से मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का रिएक्शन आया सामने

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद कहा कि इस टारगेट को चेज किया जा सकता था।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: April 20, 2023 10:19 IST
Sanju Samson- India TV Hindi
Image Source : IPL Sanju Samson

IPL 2023: आईपीएल 2023 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। चार साल बाद जयपुर में खेल रही राजस्थान की टीम को इस मैच में 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन इस मैच में मिला हार के कहा कि उनकी टीम की बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें इस टारगेट को हासिल करना चाहिए था। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने इस मैच में बेहद धीमी बल्लेबाजी की, जिस वचह से उन्हें यह मैच गंवाना पड़ा।

क्या बोले कप्तान सैमसन

सैमसन ने मैच के बाद कहा कि बेशक काफी अच्छा महसूस नहीं हो रहा है लेकिन उन्हें सबक लेने और आगे बढ़ने की जरूरत है। उनके पास जो बल्लेबाजी क्रम मौजूद है उसे देखते हुए इस टारगेट को हासिल होना चाहिए था। लखनऊ ने अच्छी गेंदबाजी की, परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल किया लेकिन उनका अब भी मानना है कि यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। पिच के बारे में रॉयल्स के कप्तान ने कहा कि वह इस तरह के कुछ कम उछाल वाली पिच की उम्मीद कर रहे थे और उन्हें लगता है कि ऐसा ही कुछ मिला। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम को समझदारी भरा क्रिकेट खेलने की जरूरत है और वह लगभग 9 से 10 ओवर तक काफी अच्छी स्थिति में थे। उन्हें बीच के ओवरों में बस एक बड़ा ओवर चाहिए था। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और जब उन्होंने अधिक कोशिश की तो विकेट गंवाए।

मैच का हाल

रॉयल्स की टीम सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (35 गेंद में 44 रन, चार चौके, दो छक्के) और जोस बटलर (41 गेंद में 40 रन, चार चौके, एक छक्का) के बीच पहले विकेट की 87 रन की साझेदारी के बावजूद छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी। सुपरजाइंट्स की ओर से आवेश खान ने 25 रन पर तीन जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 28 रन पर दो विकेट झटके। आईपीएल में डेब्यू कर रहे नवीन उल हक ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। 

सुपरजाइंट्स की टीम ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स (51) के अर्धशतक से सात विकेट पर 154 रन बनाए। मायर्स ने कप्तान लोकेश राहुल (39) के साथ पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। निकोलस पूरन (29) और मार्कस स्टोइनिस (21) ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी करके स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। रॉयल्स की ओर से अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (23 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि ट्रेंट बोल्ट (16 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी की। इस मैच के बाद पॉइंट्ल टेबल पर कोई बदलाव तो नहीं हुए है, लेकिन लखनऊ की टीम के खाते में दो अहम अंक जुड़ गए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement