आईपीएल 2023 का 48वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन की टॉप टीमों में से एक दोनों के बीच आज कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। जयपुर के हाई स्कोरिंग पिच पर दोनों टीमों के बल्लेबाजों से सभी को उम्मीदें होंगी। दोनों ही टीम इस साल शानदार फॉर्म में है। गुजरात टाइटंस 9 मैचों में 6 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 मैचों में 5 जीत और 10 अंकों से साथ चौथे स्थान पर है। ऐसे में राजस्थान की टीम इस मैच को जीत अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचना चाहेगी। वहीं अपने टॉप स्पॉट को बनाए रखने के लिए गुजरात टाइटंस राजस्थान को हराना चाहेंगे।
क्या आज मिल जाएगी प्लेऑफ की पहली टीम
आईपीएल 2023 काफी ज्यादा रोमांच होते जा रहा है। सीजन में कुल 47 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि कौन सी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी। ऐसा बहुत कम ही सीजनों में देखने को मिलता है। लेकिन आज होने वाले मैच के बाद लगभग यह साफ हो सकता है कि कौन सी टीम प्लेऑफ में पहले पहुंचेगी। गुजरात टाइटंस की टीम अगर आज होने वाले इस मुकाबले को जीत जाती है तो वह प्लेऑफ की ओर एक कदम और आगे हो जाएंगे। हालांकि इसके बाद उन्हें सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत होगी, ताकि वह अपने स्थान को पक्का कर ले।
पिछली भिड़ंत में राजस्थान ने मारी थी बाजी
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच पिछले साल का फाइनल मुकाबला खेला गया था। जहां गुजरात ने राजस्थान को हरा दिया था। लेकिन इस सीजन जब पहली बार दोनों टीमों के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था। तब राजस्थान ने अपनी पिछली हार का बदला पूरा करते हुए गुजरात को 3 विकेट से हरा दिया था। पिछले सीजन के बाद से ये दोनों ही टीमें नए आर्ज राइवल्स के रूप में सामने आए हैं। ऐसे में आज का मुकाबला बेहद खास होने जा रहा है।
GT vs RR मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल।