IPL 2023, RR vs DC Playing 11, Pitch Report: आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भी गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में होगा। इससे पहले इस मैदान पर राजस्थान को पंजाब ने 5 रनों से हराया था। यह इस सीजन का दूसरा मुकाबला यहां होगा। दिल्ली की टीम इससे पहले अपने दोनों शुरुआती मुकाबले हारकर आई है। वहीं राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी। वहीं दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम को 5 रन से हार झेलनी पड़ी थी। अब यहां दोनों टीमों के बीच जीत की राह पर लौटने के लिए टक्कर होगी। इससे पहले कुल 26 बार दोनों टीमें भिड़ी हैं और 13-13 बार दोनों को जीत मिली है।
अगर प्लेइंग 11 की बात करें तो इस मैच में दिल्ली की टीम रोवमेन पॉवेल को वापस लाना चाहेगी। रूसो का दोनों मैचों में शर्मनाक प्रदर्शन रहा है पर इस मैच में मार्श के ना होने पर भी उनके पास मौका होगा। इसके अलावा अमन खान के ऊपर नजरें होंगी जिन्हें टीम ने शार्दुल ठाकुर के साथ केकेआर से ट्रेड किया था। पर अभी उनका बेस्ट आना बाकी है। अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो कुलदीप सेन की फिटनेस पर संशय है। ऐसे में केएम आसिफ के खराब प्रदर्शन के बाद संदीप शर्मा को जगह मिल सकती है। पिछले सीजन के स्टार कुलदीप अभी तक नजर नहीं आए हैं। सब्सटीट्यूट में भी उन्हें नहीं देखा गया है। इसके अलावा पिछले मैच में उंगली की चोट के बाद टांके लगवाकर उतरे जोस बटलर का भी खेलना संदिग्ध है। उनकी जगह जो रूट या डोनावोन फेरेरा दिख सकते हैं।
आज की संभावित Playing 11
RR:-
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर/डोनावोन फेरेरा/जो रूट, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल/ध्रुव जोरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा।
DC:-
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), सरफराज खान/मनीष पांडे, रोवमेन पॉवेल, राइली रूसो/फिल साल्ट, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद।
कैसा है गुवाहाटी की पिच का मिजाज?
इस पिच पर पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था, जो एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला था। काफी रोमांचक मुकाबला था वो और आखिरी ओवर में राजस्थान की टीम 5 रन से हारी थी। यहां बल्लेबाजों के लिए अच्छी कंडीशन हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजों को इस पिच से मदद मिल सकती है। यहां अक्सर पहले खेलने वाली टीमें जीतती हैं और ऐसा ही पिछले मैच में भी दिखा। इसलिए टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी ही करना चाहेंगे।
कब और कहां देखें Live Streaming?
यह मुकाबला दोपहर में खेला जाएगा। इसका टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगा और 3.30 बजे से लाइव एक्शन शुरू होगा। आईपीएल के सभी मैचों का आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आप जियो सिनेमा के जरिए 12 अलग-अलग भाषाओं में आईपीएल के मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, जो रूट, ओबेड मैककॉय, डोनोवन फरेरा, केएम आसिफ, केसी करियप्पा, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, कुलदिप यादव, संदीप शर्मा, अब्दुल बसिथ, कुनाल सिंह राठौर, मुरुगन अश्विन और आकाश वशिष्ठ।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, रिपल पटेल, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, फिल साल्ट, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, राइली रूसो।