IPL 2023, RR vs DC HIGHLIGHTS: आईपीएल 2022 के 11वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम थी। ये मैच गुवाहटी में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 199 रन बनाए। वहीं दिल्ली की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 9 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई और 57 रन से ये मैच हार गई।
RR vs DC मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
दिल्ली ने गंवाया तीसरा मुकाबला
दिल्ली की टीम की ये इस टूर्नामेंट की शुरुआत से तीसरी हार है। दिल्ली की टीम ने पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे का विकेट बिना खाता खोले ही खो दिया। वहीं राइली रूसो 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एक साइड से दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर (65) खड़े रहे, लेकिन दूसरा कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट झटके।
दिल्ली को दिया 200 रन का टारगेट
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 199 रन बोर्ड पर लगाए। दिल्ली की ओर से ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल ने 60 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं उनके साथी जोस बटलर ने 79 रन बनाए। वहीं इस मैच में कप्तान संजू सैमसन खाता तक नहीं खोल पाए। इसके अलावा 39 रन शिमरन हेटमायर के बल्ले से निकले। वहीं दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इन दोनों टीमों के बीच अबतक 26 मैच खेले हैं। वहीं दोनों ही टीमों ने 13-13 मुकाबले जीते हैं। इस आईपीएल में राजस्थान की टीम ने 2 मैचों में से एक मैच जीता है। लेकिन दिल्ली की टीम को अपने पहले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एरिक नार्खिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार