IPL 2023 शुरू होने में अब से कुछ ही दिन बच गए हैं। सभी टीम आईपीएल की तैयारियों में जोरो शोरो से जुट गई है। टीमों के लिए इस बार का आईपीएल बेहद खास होने जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद आईपीएल एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में खेला जाएगा। ऐसे में टीमें अपनी होम ग्राउंड पर फैंस के सामने खेल सकेंगी। इसी बीच दिल्ली की टीम अपने लोकल बॉय ऋषभ पंत को आईपीएल के दौरान काफी ज्यादा मिस करेगी। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने एक बड़ी अपडेट दी है। जिसे जानकर सभी फैंस खुश हो जाएंगे। आपको बता दें कि ऋषभ पंत आईपीएल के दौरान स्टेडियम में नजर आ सकते हैं।
हेड कोच ने किया बड़ा खुलासा
रिकी पोंटिंग ने शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स की नई जर्सी लॉन्च की। इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए। रिकी पोंटिंग ने इंडिया टीवी के एक सवाल का जवाब देते हुए इस बात का खुलासा किया कि ऋषभ पंत आईपीएल के दौरान मैदान पर नजर आ सकते हैं। जब रिकी पोंटिंग से पुछा गया कि क्या ऋषभ पंत आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों को डगआउट में मोटिवेट करते हुए नजर आ सकते हैं तो, इसका जवाब देते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा कि मैं चाहता हूं कि ऋषभ डगआउट में मेरे साथ बैठकर मैच देखें। ऋषभ के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है। हम दोनों के बीच कोच और कप्तान से बढ़कर एक दोस्त का रिश्ता भी है। उन्होंने अंत में यह भी कहा कि उनके स्वास्थ को देखते हुए ही कोई फैसला लिया जाएगा।
दिल्ली को मिली नई जर्सी
दिल्ली कैपिटल्स और डीपी वर्ल्ड ने शुक्रवार को हुए एक इवेंट के दौरान कॉट्रेक्ट साइन किया। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने नई जर्सी भी लॉन्च कर दी। सभी जर्सी पर ऋषभ पंत का नंबर दिया होगा। खिलाड़ी भले ही मैदान पर ऋषभ के बिना उतरेंगे, लेकिन उनकी जर्सी ऋषभ के साथ जुड़ी होगी। दिल्ली कैपिटल्स को पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 1 अप्रैल को खेला जाएगा। दिल्ली की टीम इस साल सात मुकाबले अपने होम टाउन के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
यह भी पढ़े