आईपीएल 2023 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सनराइजकर्स हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी उमरान मलिक प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। उमरान के न होने से हैदराबाद की टीम को नुकसान हुआ है। टॉस के वक्त प्लेइंग 11 में उमरान के न होने पर जब टीम के कप्तान एडेन मार्करम से सवाल किया गया तो उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे मानो हड़कंप सा मच गया हो। मार्करम ने साफ कहा कि उन्हें कुछ भी नहीं पता है कि वह क्यों नहीं खेल रहे हैं।
मार्करम का चौकाने वाला बयान
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक लंबे समय से प्लेइंग 11 से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना अंतिम मुकाबला 29 अप्रैल को ही खेला था। उमरान मलिक को लेकर एडेन मार्करम ने कहा कि मार्करम मुझे ज्यादा कुछ नहीं पात, लेकिन निश्चित रूप से उमरान एक्स फैक्टर वाले खिलाड़ी हैं, वह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन मुझे वास्तव में नहीं पता कि पर्दे के पीछे क्या हो रहा है, लेकिन उसके पास बहुत सारे एक्स फैक्टर हैं। मार्करम के इस बयान के बाद टीम मैनेजमेंट को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसा लगता है कि कप्तान प्लेइंग 11 का चुनाव करने के लिए खुद फैसले नहीं ले पा रहे हैं। इसका असल टीम के प्रदर्शन पर भी साफ नजर आ रहा है। 2016 की चैंपियन टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है।
मैच के बाद भी खुश नहीं थे मार्करन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मैच में मिली हार के बाद भी कप्तान मार्करम खुश नहीं थे। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद कहा कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए। मार्कराम ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता कि हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए। शायद पावरप्ले में कुछ कमी रह गई हो। मार्कराम ने कहा कि वह निराश हैं कि शतक लगाने वाले क्लासेन के लिए उनकी टीम मैच नहीं जीत सकी। उन्होंने कहा कि हेनरिक के लिए मैच नहीं जीत पाए जिन्होंने आज शानदार बल्लेबाजी की।
विराट कोहली और फाफ को लेकर कही ये बात
सनराइजर्स के कप्तान ने कहा कि कोहली और डुप्लेसी की साझेदारी ने मैच उनकी पहुंच से दूर कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘फाफ और कोहली ने मैच में हमारी उम्मीदें खत्म कर दी। मार्करम ने सीजन के अपने अंतिम घरेलू मैच के लिए स्टेडियम में पहुंचे फैंस की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि समर्थन ना केवल हमारे लिए बल्कि आरसीबी के लिए भी बहुत अच्छा था। अफसोस है कि हम उन्हें जीत नहीं दिला सके। लेकिन उनका धन्यवाद।