Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धमाकेदार जीत के बाद भी सामने आया RCB का शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में सबसे पीछे रह गई विराट की टीम

धमाकेदार जीत के बाद भी सामने आया RCB का शर्मनाक रिकॉर्ड, इस मामले में सबसे पीछे रह गई विराट की टीम

IPL 2023 में आरसीबी की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से तो हरा दिया, लेकिन उनकी टीम का एक शर्मनाक रिकॉर्ड सामने आया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : May 19, 2023 9:53 IST, Updated : May 19, 2023 9:53 IST
Virat Kohli, Faf Du Plessis
Image Source : AP विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस

आईपीएल में आए दिन कुछ न कुछ रिकॉर्ड बनते रहते हैं। इसी कड़ी में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में भी कई रिकॉर्ड बनाए गए। आरसीबी ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इस दौरान विराट कोहली ने शतक लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया। आरसीबी ने भले ही इस मैच को जीत लिया हो, लेकिन उनका एक शर्मानाक रिकॉर्ड सामने आया है। टी20 के दिग्गज बल्लेबाजों से भरी आरसीबी की टीम का ये रिकॉर्ड बेहद खराब है। इस मैच में आरसीबी को 187 रनों का लक्ष्य दिया गया था। जिसे उन्होंने सफल तरीके से चेज कर लिया।

क्या है वो रिकॉर्ड

दरअसल आरसीबी की टीम में कई दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं। वहीं पहले भी टीम के साथ कई ऐसे खिलाड़ी जुड़ चुके हैं जिन्हें चेज मास्टर कहा जाता है। विराट कोहली तो साल 2008 से ही आरसीबी की टीम के लिए खेल रहे हैं। वहीं रन चेज करने के मामले में विराट कोहली से बेस्ट खिलाड़ी कोई और नहीं है। लेकिन आपको जान कर हैरानी होगी कि इन खिलाड़ियों के होते हुए भी बड़े टोटल को चेज करते हुए आरसीबी का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। आपको बात दे कि आरसीबी को आईपीएल इतिहास में कुल 36 बार 185 से ज्यादा का टारगेट दिया गया है। लेकिन आरसीबी की टीम सिर्फ तीन बार ही 185+ के टारगेट को चेज कर सकी है। वहीं 32 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना और एक मैच उनका नो रिचल्ट रह है। इस मामले में आरसीबी की टीम पूरी तरह से फेल होती हुई नजर आ रही है।

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी पर फिर उठे सवाल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगभग हर मैच में शुरुआत को काफी शानदार करती है, लेकिन उनकी टीम का मिडिल ऑर्डर हर मैच में बुरी तरह से फेल हो जाता है। ऐसा ही कुछ इस सीजन भी देखने को मिल रहा है। एक ओर विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल टॉप ऑर्डर में टीम के लिए जमकर रन बना रहे हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर में उनकी टीम लगातार फेल हो रही है। आरसीबी को इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचकर अच्छा प्रदर्शन करना है तो उनके मिडिल ऑर्डर का चलना बेहद जरूरी है, क्योंकि हर मैच कोई टीम टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के दमपर नहीं जीत सकती। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail