IPL 2023 RCB vs DC: आईपीएल 2023 के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम 23 रनों से हारी और उसे लगातार पांचवीं हार झेलनी पड़ी। वहीं आरसीबी ने पिछले दोनों मैच में हारने के बाद अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली है। यह मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
पहले खेलते हुए आरसीबी को विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत दी। कोहली ने अपना 47वां अर्धशतक जड़ा तो डु प्लेसिस ने 22 रन बनाए। इसके बाद महिपाल लोमरोर ने 26 और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 24 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। फिर हर्षल पटेल और दिनेश कार्तिक ने निराश किया। कार्तिक तो गोल्डन डक पर आउट हो गए। पूरे 20 ओवर में बैंगलोर की टीम ने 6 विकेट खोलकर 174 रन बनाए।
दिल्ली की बेहद खराब शुरुआत
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और दो रन पर ही तीन खिलाड़ी आउट हो गए थे। पृथ्वी शॉ जीरो पर रनआउट हुए तो मिचेल मार्श खाता नहीं खोल पाए। यश ढुल भी सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। आज कप्तान डेविड वॉर्नर का भी बल्ला नहीं चला। मनीष पांडे ने 50 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीबी के लिए डेब्यूटेंट वाइसैख विजय कुमार ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं सिराज को दो सफलताएं मिलीं तो पार्नेल और हर्षल को भी 1-1 विकेट मिला।
क्लिक करें और देखें इस मैच का स्कोरकार्ड
इस सीजन की बात करें तो आरसीबी को पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करीबी हार झेलनी पड़ी थी। उधर दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब लगातार पांच हार झेल चुकी है। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम आखिरी स्थान पर है। डेविड वॉर्नर अभी तक के टॉप स्कोरर रहे हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सवालों के घेरे में रहा है। साथ ही इस जीत के साथ आरसीबी 4 अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गई है।