Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB के इस खिलाड़ी को माना जा रहा हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार, लोगों ने उठाई रिटायरमेंट की मांग

RCB के इस खिलाड़ी को माना जा रहा हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार, लोगों ने उठाई रिटायरमेंट की मांग

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली हार के बाद आरसीबी के एक खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Apr 11, 2023 7:11 IST, Updated : Apr 11, 2023 7:28 IST
RCB
Image Source : PTI RCB

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 212 रन बोर्ड पर लगाए। लेकिन गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते आरसीबी आखिरी गेंद पर ये मुकाबला हार गई। वहीं आरसीबी की हार के बाद फैंस उनकी टीम के एक खिलाड़ी पर जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। 

इस खिलाड़ी पर आगबबूला हुए फैंस 

बता दें कि इस मैच में 213 रन के बड़े टारगेट को चेज करते हुए लखनऊ की टीम को आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन की जरूरत थी। हालांकि उनके 9 विकेट गिर चुके थे। तभी गेंदबाजी कर रहे हर्षल पटेल ने बल्लेबाजी कर रहे आवेश खान को बीट कर दिया। लेकिन लखनऊ के बल्लेबाज बाय का रन लेने के लिए दौड़ पड़े। यहां आरसीबी के सीनियर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से बड़ी गलती हो गई। कार्तिक को गेंद पकड़कर सिर्फ विकेट में मारनी थी, लेकिन वो गेंद को पकड़ने में ही नाकामयाब रहे और लखनऊ के बल्लेबाजों ने दौड़कर एक रन पूरा कर लिया।

कार्तिक की इस गलती के चलते ही उन्हें अब आरसीबी के फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। कार्तिक को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ रिएक्शन्स तो इतने गुस्से से भरे हुए हैं कि लोगों ने उन्हें रिटायरमेंट लेने तक की मांग उठा दी है। वहीं कुछ क्रिकेट फैंस कार्तिक की तुलना धोनी से करके उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

आरसीबी ने गंवाया कांटे का मुकाबला

लखनऊ की टीम के सामने आरसीबी ने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। 213 रनों का पीछा कर रही लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 23 के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने 30 गेंदों पर 65 रन बनाए। लेकिन उनके विकेट के बाद एक बार फिर से लखनऊ की टीम बैकफुट पर चली गई। इसके बाद निकोलस पूरन ने भी दमदार बल्लेबाजी की और 19 गेंदों पर 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। 

लेकिन पूरन के विकेट के बाद ऐसा लगा की लखनऊ यह मैच हार जाएगी। हालाकि ऐसा हुआ नहीं और उन्होंने अंतिम गेंद पर यह मैच अपने नाम कर लिया। वहीं इससे पहले आरसीबी की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली की हाफ सेंचुरीज के दम पर 212 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement