Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: LSG की टीम में नहीं मिल रही मैच विनर खिलाड़ी को जगह, बेंच पर बैठे हुए बीत रहा टूर्नामेंट

IPL 2023: LSG की टीम में नहीं मिल रही मैच विनर खिलाड़ी को जगह, बेंच पर बैठे हुए बीत रहा टूर्नामेंट

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना छठा मुकाबला खेल रही है लेकिन एक मैच विनर खिलाड़ी पहले मैच से अभी तक बाहर ही बैठा हुआ है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: April 19, 2023 19:32 IST
केएल राहुल और क्विंटन...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक

IPL 2023, LSG Playing 11: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना छठा मुकाबला आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरी है। इस मैच में भी टीम का वो मैच विनर खिलाड़ी बाहर बैठा है जिसे पहले मैच से टीम में जगह नहीं मिली है। आप भी उस खिलाड़ी का नाम जानकर हैरान हो जाएंगे। कई लोग शायद यह भी सोच रहे हों कि वो इंजर्ड हो सकते हैं। पर ऐसा नहीं है अभी तक 6 मुकाबले होने जा रहे हैं वो स्टार खिलाड़ी केएल राहुल की अगुआई वाली टीम में अपनी जगह नहीं बना सकता है।

हम बात कर रहे हैं स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की जो पहले मैच के बाद से बाहर हैं। दरअसल पहले दो मैचों में वह नेशनल ड्यूटी के कारण टीम से बाहर थे। तीसरे मैच से वह मौजूद थे लेकिन उनकी प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन रही है। खास बात यह है कि इस स्टार खिलाड़ी ने पिछले सीजन लखनऊ की फ्रेंचाइजी के लिए केएल राहुल के साथ कई मैचों में ताबड़तोड़ शुरुआत की थी और एक शतक भी लगाया था। लेकिन इस बार अभी तक 6 मैच हो गए हैं और उनका पूरा सीजन बेंच पर बैठे हुए ही गुजर रहा है।

यह दो खिलाड़ी बन रहे दुश्मन

क्विंटन डी कॉक के लिए सबसे बड़े दुश्मन दो खिलाड़ी साबित हुए हैं। पहला नाम है वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ ओपनर काइल मायर्स का जिन्होंने पांच मैचों में 168 रन बनाए जिसमें दो फिफ्टी भी शामिल हैं। मायर्स ने 168 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। एक गेंदबाजी और ओपनिंग ऑप्शन के साथ वह टीम के लिए अच्छे विकल्प बन गए हैं। साथ ही निकोलस पूरन ने भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है जिस कारण विकेटकीपिंग बल्लेबाज के लिए भी उन्होंने डी कॉक की कमी नहीं खलने दी है। यह दो खिलाड़ी डी कॉक के लिए मुश्किल बन चुके हैं।

काइल मायर्स

Image Source : PTI
काइल मायर्स

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल ने डी कॉक को लेकर कहा कि, यह फॉर्मेट ही ऐसा है जिसमें चार विदेशी खेल सकते हैं। इस कारण डी कॉक को बाहर बैठना पड़ेगा। उन्हें अभी अपनी जगह का इंतजार करना होगा। यही कारण है कि, डी कॉक यह मुकाबला नहीं खेल पा रहे हैं। टीम में चार विदेशी ही खेल सकते हैं। मायर्स और पूरन शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। साथ ही लखनऊ के टॉप विकेट टेकर मार्क वुड को भी बाहर होना पड़ा है।

क्विंटन डी कॉक

Image Source : IPL
क्विंटन डी कॉक

LSG की प्लेइंग 11

केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आवेश खान, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, युद्धवीर सिंह।

यह भी पढ़ें:-

अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी पर मचा बवाल, शाहिद अफरीदी का नाम चर्चा में...

PL 2023: महज लाखों में है इन खिलाड़ियों की सैलरी, पर जलवा सबसे ज्यादा; देखें पूरी लिस्ट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement