Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पृथ्वी शॉ को वॉर्नर ने बेंच पर बैठाया, दिल्ली की टीम में अचानक हुई इस स्टार खिलाड़ी की एंट्री

पृथ्वी शॉ को वॉर्नर ने बेंच पर बैठाया, दिल्ली की टीम में अचानक हुई इस स्टार खिलाड़ी की एंट्री

राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से दिल्ली की प्लेइंग 11 से पृथ्वी शॉ का पत्ता कट चुका है।

Written By: India TV Sports Desk
Updated on: April 08, 2023 19:26 IST
Prithvi Shaw- India TV Hindi
Image Source : AP Prithvi Shaw

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 11वें मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस सीजन के अपने पिछले दोनों मुकाबले हारने वाली दिल्ली की टीम के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, ऐसे में उन्होंने एक घातक बल्लेबाज को टीम से बाहर कर दिया।

टीम से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ को राजस्थान के खिलाफ मुकाबले से ड्रॉप कर दिया गया। शॉ का प्रदर्शन पहले दोनों मैचों में बेहद खराब रहा, जिसके चलते उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया। सबसे पहले लखनऊ के खिलाफ शॉ 9 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं गुजरात के खिलाफ ये खिलाड़ी 7 रन बनाकर लौट गया। शॉ की जगह दिल्ली की प्लेइंग 11 में मनीष पांडे को शामिल किया गया है।

ऐसा रहा है करियर

शॉ के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्हें 65 पारियों में अबतक बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 24.72 की औसत से 1607 रन बनाए। शॉ ने इस दौरान 12 फिफ्टी मारी हैं, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 99 रन रहा है। वहीं वो 147 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं। ये खिलाड़ी लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एरिक नार्खिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement