Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023 Points Table : आज क्‍या बदलेगा, किसे होगा फायदा किसको नुकसान

IPL 2023 Points Table : आज क्‍या बदलेगा, किसे होगा फायदा किसको नुकसान

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के प्‍वाइंट्स टेबल में गजब का घमासान जारी है। एक जीत जहां प्‍लेऑफ में एंट्री करा देगा, वहीं एक हार बाहर भी कर सकती है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 12, 2023 15:51 IST, Updated : May 12, 2023 15:51 IST
Mumbai Indians
Image Source : PTI Mumbai Indians

IPL 2023 MI vs GT : आईपीएल 2023 में आज मुंबई इंडियंस  और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जिस मुंबई इंडियंस के साथ हार्दिक पांड्या कई साल रहे, टीम को आईपीएल खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई और जिस एमआई के लिए खेलकर वे टीम इंडिया में एंट्री पाने में कामयाब रहे, उसी के खिलाफ आज वे खेलने के लिए उतरेंगे। उनके सामने रोहित शर्मा होंगे, जो हार्दिक की हर एक ट्रिक को अच्‍छी तरह जानते हैं। आईपीएल में अब तक मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच दो ही बार मुकाबला हुआ है और दोनों ने एक एक मैच जीता है। यानी मामला बराबरी पर रहा है। आज जो भी टीम जीतेगी, उसकी लीड हो जाएगी। चलिए अब जरा समझते हैं कि आज का मैच जीटी और एमआई दोनों के लिए खास क्‍यों है। 

गुजरात टाइटंस जीती तो प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी 

दरअसल आईपीएल 2023 की अंक तालिका यानी प्‍वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पाते हैं कि यहां गजब का घमासान मचा हुआ है। एक एक मैच इतना अहम है कि जीत जहां प्‍लेऑफ में एंट्री दिलाने के लिए काफी होगी, वहीं हार से पत्‍ता कटने का भी डर बना हुआ है। गुजरात टाइटंस की टीम भले इस वक्‍त 16 अंक लेकर प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर एक है, लेकिन याद रखिएगा कि अभी तक टीम को प्‍लेऑफ का टिकट मिला नहीं है। टीम ने 11 मैच खेले हैं, यानी ये 12वां मैच होगा। अगर आज गुजरात टाइटंस की टीम जीत दर्ज करती है तो फिर सारी कयासबाजी धरी की धरी रह जाएगी और प्‍लेऑफ में एंट्री करने वाली पहली टीम बन जाएगी। गुजरात टाइटंस की जीत से प्‍वाइंट्स टेबल पर नीचे की टीमों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, यानी जो टीम जहां है, वहीं रहेगी। अब बात करते हैं मुंबई इंडियंस की। एमआई की टीम 11 में से छह मैच जीतकर 12 अंक जुटा चुकी है और इस वक्‍त प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर चार पर है। राजस्‍थान रॉयल्‍स की जीत ने उसे तीन से चार पर खिसका दिया है। लेकिन आज का मैच जीतते ही टीम फिर से नंबर तीन पर पहुंच जाएगी, क्‍योंकि राजस्‍थान रॉयल्‍स के भी 12 अंक हैं और मुंबई के 14 हो जाएंगे। वहीं अगर ऐसा हुआ तो आज भी प्‍लेऑफ की पहली टीम नहीं मिलेगी और गुजरात टाइटंस को इंतजार करना होगा। 

मुंबई इंडियंस के लिए आज का मैच जीतना बहुत जरूरी 
आईपीएल की पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आज अपना 12वां मैच खेलने के लिए उतरेगी। अगर आज जीती तो प्‍लेऑफ के करीब पहुंच जाएगी, लेकिन अगर टीम हार गई तो रेस से बाहर तो नहीं होगी, लेकिन मुश्किलें जरूर बढ़ जाएंगी। इसके बाद जो दो मैच बचेंगे, वो न केवल जीतने होंगे, बल्कि बड़े अंतर से जीतने होंगे। आज की जीत से टीम अधिकतम 18 अंक तक जा सकती है, लेकिन आज की हार ज्‍यादा से ज्‍यादा 16 अंक ही दिला सकती है। ऐसे में अगर किसी और टीम के भी इतने ही अंक हुए तो नेट रन नेट पर मामला फंस सकता है। वैसे भी टीम का नेट रन नेट अभी भी काफी खराब है। टॉप 4 की सारी टीमों में एमआई अकेली ऐसी टीम है, जो निगेटिव रन रेट के साथ है। टीम का नेट रन रेट अभी -0.255 है, जो बाद में चिंता का सबब बन सकता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement