IPL 2023 Points Table LSG vs RR : आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है। टीमों के बीच लगातार मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस साल के आईपीएल में कुल मिलाकर दस टीमें खेल रही हैं और सभी की कोशिश है कि नंबर वन बनकर टेबल में टॉप किया जाए, लेकिन ऐसा तो संभव ही नहीं है। दस टीमों में से केवल चार ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी और बाकी टीमों का आईपीएल खत्म हो जाएगा। इस बीच बुधवार को खेले गए मैच को केएल राहुल की कप्तानी वाली एलएसजी ने अपने नाम कर लिया, वहीं जीत के रथ पर सवार संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन जीत के बाद भी एलएसजी की टीम को वो फायदा नहीं मिल पाया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। आज आईपीएल में दो मैच खेले जाएंगे और इसके बाद अंक तालिका में बड़े बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं।
आईपीएल 2023 अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स की टी नंबर वन, एलएसजी नंबर दो पर
आईपीएल 2023 की ताजा प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स की टीम नंबर एक पर बनी हुई है। टीम ने अब तक छह मैच खेले हैं और इसमें से चार में उसे जीत मिली है, वहीं दो में हार का सामना करना पड़ा है। टीम का नेट रन रेट 1.043 है। वहीं एलएसजी की बात की जाए तो इस टीम के भी छह मैचों में आठ अंक हैं, लेकिन एलएसजी की टीम दूसरे नंबर पर ही है। एलएसजी का नेट रन रेट राजस्थान से कुछ कम है, इसलिए वो नंबर एक पर नहीं पहुंच पाई है। एलएसजी का नेट रन रेट 0.709 है। वैसे राजस्थान की टीम भले अभी भी नंबर एक पर हो, लेकिन टीम को बड़ा झटका जरूर लगा है। अगर राजस्थान की टीम आज का मैच जीत जाती तो उसके दस अंक हो जाते और इसके बाद उसका प्लेऑफ में जाने का रास्ता काफी हद तक खुल जाता, लेकिन अब टीम को कुछ देर का इंतजार करना होगा। वहीं नंबर वन और टू के बाद आगे की बात की जाए तो बीच में चार टीमों के समान अंक हैं और वहां पर रस्साकशी काफी जोरदार हो रही है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के पास छह अंक हैं, हार्दिक पांड्य की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के भी छह अंक हैं। पंजाब किंग्स के भी छह अंक हैं और मुंबई इंडियंस की टीम भी छह अंकों पर ही बैठी है। आज इन चार में से एक टीम खेलती हुई नजर आएगी। पंजाब किंग्स का आज आरसीबी से मैच है और अगर पंजाब की टीम आज जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो उसके भी आठ अंक हो जाएंगे और टीम सीधे तौर पर नंबर तीन पर जाने की कोशिश करेगी। हालांकि टीम का नेट रन रेट माइनस में है, इसलिए वे नंबर एक या दो पर नहीं जा पाएगी, लेकिन अगर टीम ने बड़ी जीत दर्ज की तो ये भी हो सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स को खाता खुलने का इंतजार, अभी टीम नंबर दस पर
आईपीएल की तीन टीमों के पास चार चार अंक हैं। इसमें केकेआर, आरसीबी और एसआरएच हैं। अगर आरसीबी की टीम मैच जीतने में कामयाब होती है तो उसके भी छह अंक हो जाएंगे, इससे टीम और आगे जाने की स्थिति में पहुंच जाएगी। वहीं आईपीएल की केवल एक ही टीम ऐसी है, जिसका खाता खुलना बाकी है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने शुरुआती पांच मैच हार चुकी है और आज का मैच उसके लिए जीतना जरूरी है। आधिकारिक तौर पर तो नहीं, लेकिन अगर आज भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम हार गई तो उसके लिए प्लेऑफ के रास्ते करीब करीब बंद से हो जाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स का आज केकेआर से मैच होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत के बाद भी दसवें नंबर पर ही रहेगी, लेकिन अगर केकेआर जीत दर्ज करती है तो उसके भी छह अंक हो जाएंगे और फिर अंक तालिका काफी रोचक होती हुई नजर आएगी।