IPL 2023 Playoffs Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां संस्करण जारी है। इस बार लीग स्टेज में 70 मुकाबले खेले जाएंगे। 21 मई तक लीग स्टेज का आयोजन होगा। लीग राउंड तक का पूरा शेड्यूल पहले ही सामने आ चुका था। शुक्रवार शाम बीसीसीआई ने प्लेऑफ का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 23 मई से 28 मई तक फाइनल समेत प्लेऑफ के चार मुकाबले खेले जाएंगे। इन मैचों के लिए बोर्ड ने दो प्रमुख शहरों का चयन किया है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से ही खेले जाएंगे।
आईपीएल में एक बार फिर से खिताबी मुकाबला लगातार दूसरी बार सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा क्वालीफायर 2 भी इसी मैदान पर आयोजित होगा। वहीं क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर का मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान में होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भी इस साल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था।
IPL 2023 के प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल
- क्वालीफायर-1: 23 मई 2023, चेन्नई
- एलिमिनेटर: 24 मई 2023, चेन्नई
- क्वालीफायर-2: 26 मई 2023, अहमदाबाद
- फाइनल: 28 मई 2023, अहमदाबाद
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च 2023 से हुआ था। इस बार कुल 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज का आखिरी यानी 70वां मुकाबला 21 मई को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद एक दिन का गैप है फिर 23 मई से प्लेऑफ का आगाज होगा। प्लेऑफ में पॉइंट्स टेबल की नंबर 1 टीम क्वालीफायर 1 में नंबर 2 की टीम से भिड़ेगी। इसके बाद एलिमिनेटर में नंबर 3 और 4 की टीमें आमने-सामने होंगी। एलिमिनेटर की विजेता का सामना क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम से क्वालीफायर 2 में होगा। क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 की विजेता टीमें फाइनल में 28 मई को भिड़ेंगी।