Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023 Playoffs Schedule: प्लेऑफ के शेड्यूल का ऐलान, जानें कहां खेला जाएगा आईपीएल 16 का फाइनल मुकाबला

IPL 2023 Playoffs Schedule: प्लेऑफ के शेड्यूल का ऐलान, जानें कहां खेला जाएगा आईपीएल 16 का फाइनल मुकाबला

IPL 2023 Playoffs Schedule: आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का शेड्यूल सामने आ गया है। 23 मई से 28 मई तक फाइनल समेत 4 मुकाबले खेले जाएंगे।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Apr 21, 2023 19:44 IST, Updated : Apr 21, 2023 19:58 IST
IPL 2023 Playoffs Schedule
Image Source : IPL IPL 2023 Playoffs Schedule

IPL 2023 Playoffs Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां संस्करण जारी है। इस बार लीग स्टेज में 70 मुकाबले खेले जाएंगे। 21 मई तक लीग स्टेज का आयोजन होगा। लीग राउंड तक का पूरा शेड्यूल पहले ही सामने आ चुका था। शुक्रवार शाम बीसीसीआई ने प्लेऑफ का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 23 मई से 28 मई तक फाइनल समेत प्लेऑफ के चार मुकाबले खेले जाएंगे। इन मैचों के लिए बोर्ड ने दो प्रमुख शहरों का चयन किया है। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से ही खेले जाएंगे।

आईपीएल में एक बार फिर से खिताबी मुकाबला लगातार दूसरी बार सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा क्वालीफायर 2 भी इसी मैदान पर आयोजित होगा। वहीं क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर का मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान में होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भी इस साल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था।

IPL 2023 के प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल

  • क्वालीफायर-1: 23 मई 2023, चेन्नई
  • एलिमिनेटर: 24 मई 2023, चेन्नई
  • क्वालीफायर-2: 26 मई 2023, अहमदाबाद
  • फाइनल: 28 मई 2023, अहमदाबाद

आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च 2023 से हुआ था। इस बार कुल 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज का आखिरी यानी 70वां मुकाबला 21 मई को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद एक दिन का गैप है फिर 23 मई से प्लेऑफ का आगाज होगा। प्लेऑफ में पॉइंट्स टेबल की नंबर 1 टीम क्वालीफायर 1 में नंबर 2 की टीम से भिड़ेगी। इसके बाद एलिमिनेटर में नंबर 3 और 4 की टीमें आमने-सामने होंगी। एलिमिनेटर की विजेता का सामना क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम से क्वालीफायर 2 में होगा। क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 की विजेता टीमें फाइनल में 28 मई को भिड़ेंगी।

यह भी पढ़ें:-

IPL 2023 के इस मैच में फेंके गए 12 मेडन ओवर, घातक गेंदबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

मैच विनर खिलाड़ी को नहीं मिलेगी जगह! गुजरात के खिलाफ ऐसी हो सकती है LSG की प्लेइंग 11

अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू देख सुनील गावस्कर को याद आया बेटे रोहन का पहला मैच, IPL में भी खेले इतने मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement