IPL 2023 PBKS vs KKR: आईपीएल 2023 के अपने पहले मुकाबले में युवा कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का सामना शिखर धवन की अगुआई वाली पंजाब किंग्स के साथ होगा। इस मुकाबले में आमने-सामने दोनों ऐसे कप्तान होंगे जो पहली-पहली बार अपनी टीम की कमान संभालेंगे। शिखर धवन को पिछले सीजन में मयंक अग्रवाल की अगुआई में खराब प्रदर्शन के बाद टीम की कमान सौंपी गई तो चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह नितीश राणा केकेआर के कप्तान बने। अब पंजाब और केकेआर की टीमें नए कप्तानों के साथ उतरने को तैयार हैं और दोनों कप्तानों के लिए प्लेइंग 11 चुनना एक बड़ी चुनौती होगी।
केकेआर के लिए नितीश राणा जहां नए कप्तान हैं। उनके लिए देखना होगा कि वह कैसी टीम चुनते हैं और मजबूत पंजाब के खिलाफ उनकी क्या रणनीति रहती हैं। केकेआर की टीम को इस टूर्नामेंट की सबसे कमजोर टीम समझा जा रहा है। फिलहाल यह क्रिकेट का खेल अनिश्चितताओं का होता है। यहां किसी को भी कमजोर नहीं आंका जा सकता। फिर यह नहीं भूलना चाहिए कि इस टीम के पास आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी और रहमनुल्लाह गुरबाज जैसे विदेशी खिलाड़ी हैं। इन सभी के पास शानदार इंटरनेशनल अनुभव है। वहीं अब भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी टीम के साथ जुड़ गए हैं।
ऐसी हो सकती है KKR की Playing 11
वेंकेटश अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), एन जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती।
शिखर धवन किसे देंगे मौका
अब अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो नए कप्तान शिखर धवन के सामने जॉनी बेयरस्टो के बिना ओपनिंग की समस्या जरूर है लेकिन उनके पास एक से बढ़कर एक टैलेंटेड खिलाड़ी मौजूद हैं। इस टीम के पास सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन, उनके अलावा स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन मौजूद हैं। वहीं गेंदबाजी में कगिसो रबाडा आज का मैच नहीं खेल पाएंगे लेकिन फिर भी नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह, राज अंगद बावा जैसे खिलाड़ी हैं टीम के पास।
ऐसी हो सकती है पंजाब किंग्स की Playing 11
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, राज अंगद बावा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंग्स्टन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह, मोहित राठे।
केकेआर: नितीश राणा (अंतरिम कप्तान), श्रेयस अय्यर (नियमित कप्तान), एन जगदीशन, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, लिटन दास, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, वेंकेटश अय्यर, शाकिब अल हसन, डेविड विसे, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।