Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PBKS vs KKR Highlights: पंजाब किंग्स ने जीता मैच, IPL 2023 के अपने पहले मैच में केकेआर को चटाई धूल

PBKS vs KKR Highlights: पंजाब किंग्स ने जीता मैच, IPL 2023 के अपने पहले मैच में केकेआर को चटाई धूल

PBKS vs KKR Highlights: पंजाब किंग्स ने डकवर्थ लुईस नियम से केकेआर को 7 रनों से हरा दिया।

Written By: Govind Singh
Updated on: April 01, 2023 20:06 IST
PBKS vs KKR- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV PBKS vs KKR

IPL 2023 PBKS vs KKR Highlights:  आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। फिर केकेआर की टीम ने जब 16 ओवर के बाद 146 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मैच में बारिश आ गई, जिससे मैच में डकवर्थ लुईस नियम लग गया।

इस मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

Latest Cricket News

IPL 2023 PBKS vs KKR, Live Score Updates:

Auto Refresh
Refresh
  • 8:05 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पंजाब किंग्स ने जीता मैच

    IPL 2023 के अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने केकेआर को 7 रनों से डकवर्थ लुईस नियम से हरा दिया। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए। फिर केकेआर की टीम ने जब 16 ओवर के बाद 146 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मैच में बारिश आ गई, जिससे मैच में डकवर्थ लुईस नियम लग गया। 

  • 7:17 PM (IST) Posted by Govind Singh

    केकेआर का सांतवां विकेट गिरा

    केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अर्शदीप सिंह की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक लगाने के चक्कर में वह आउट हो गए। उन्होंने 34 रन बनाए। केकेआर की टीम ने अभी तक 143 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। 

  • 7:11 PM (IST) Posted by Govind Singh

    आंद्रे रसेल हुए आउट

    पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर की टीम मुश्किल में फंसती हुई दिखाई दे रही है। टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें सैम करन ने आउट किया है। उन्होंने 19 गेंदों में 35 रन बनाए। 

  • 6:45 PM (IST) Posted by Govind Singh

    रिंकू सिंह हुए आउट

    केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ चार गेंदों में चार रन बनाकर आउट हो गए। 

  • 6:42 PM (IST) Posted by Govind Singh

    कप्तान नितीश राणा हुए आउट

    केकेआर के कप्तान नितीश राणा बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। वह 17 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। केकेआर की टीम ने 77 रनों पर चार विकेट गंवा दिए हैं। 

  • 6:18 PM (IST) Posted by Govind Singh

    केकेआर को लगा तीसरा झटका

    पंजाब किंग्स के खिलाफ केकेआर की टीम मुश्किल में फंसती हुई दिखाई दे रही है। केकेआर ने सिर्फ 33 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज को नाथन एलिस ने आउट किया है। 

  • 6:10 PM (IST) Posted by Govind Singh

    वेंकटेश अय्यर की हुई एंट्री

    केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल का उपयोग किया है। वेंकटेश अय्यर ने वरुण चक्रवर्ती को रिप्लेस किया है। वहीं, पंजाब किंग्स की टीम में ऋषि धवन ने भानुका राजपक्षे को रिप्लेस किया है। 

  • 6:05 PM (IST) Posted by Govind Singh

    अर्शदीप सिंह ने किया कमाल

    केकेआर खिलाफ पारी की शुरुआत में ही अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने मनदीप सिंह और अनुकूल रॉय को आउट कर दिया है। केकेआर की टीम ने अभी तक 21 रन 2 विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। 

  • 5:47 PM (IST) Posted by Govind Singh

    खराब रोशनी की वजह से रूका खेल

    खराब रोशनी की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बल्लेबाजी नहीं करने उतरी है। अभी खेल रूका हुआ है। 

  • 5:14 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पंजाब किंग्स ने दिया 192 रनों का टारगेट

    पंजाब किंग्स ने केकेआर को जीतने के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है। पंजाब किंग्स के लिए ओपनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रभसिमरन सिंह ने 23 रन बनाए। वहीं, कप्तान शिखर धवन ने 40 रनों की पारी खेली। भानुका राजपक्षे ने जरूर कुछ बड़े स्ट्रोक लगाए और तूफानी हाफ अर्धशतक लगाया। उन्होंने 50 रनों की पारी खेली। 

  • 5:04 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पंजाब किंग्स की आधी टीम लौटी पवेलियन

    सिकंदर रजा ने आईपीएल में अपना डेब्यू किया था, लेकिन वह बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा पाए। उन्होंने 13 गेंदों में 16 रन बनाए। 

  • 4:50 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका

    पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया है। उन्होंने 29 गेंदों में 40 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने अभी तक चार विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए हैं। 

  • 4:43 PM (IST) Posted by Govind Singh

    जितेश शर्मा हुए आउट

    जितेश शर्मा पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 11 गेंदों में 21 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 लंबे छक्के लगाए हैं। उन्हें टिम साउदी ने आउट किया है। 

  • 4:30 PM (IST) Posted by Govind Singh

    अर्धशतक लगाते ही भानुका राजपक्षे हुए आउट

    पंजाब किंग्स ने भानुका राजपक्षे ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने 31 गेंदों में 50 रन बनाए। लेकिन अगली गेंद पर ही वह आउट हो गए। पंजाब किंग्स ने अभी तक 113 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं। 

  • 4:22 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पंजाब के बल्लेबाज कर रहे शानदार बल्लेबाजी

    पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन और भानुका राजपक्षे शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं। 

  • 3:53 PM (IST) Posted by Govind Singh

    प्रभसिमरन सिंह हुए आउट

    प्रभसिमरन सिंह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाए। उन्होंने 12 गेंदों में 23 रन बनाए। उन्हें टिम साउदी ने आउट किया है। 

  • 3:16 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन:

    शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन इलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।  

  • 3:16 PM (IST) Posted by Govind Singh

    कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन:

    रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकूल रॉय, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती। 

  • 3:14 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पहले बल्लेबाजी करेगी पंजाब किंग्स

    पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच अभी तक आईपीएल में 30 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 20 मैच केकेआर ने जीते हैं। वहीं, 10 मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है। आईपीएल 2023 के पहले मैच में पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। 

  • 3:03 PM (IST) Posted by Govind Singh

    KKR ने जीता टॉस

    कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, शिखर धवन की पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। 

  • 2:25 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    केकेआर का पूरा स्क्वॉड

    नितीश राणा (अंतरिम कप्तान), श्रेयस अय्यर (नियमित कप्तान), एन जगदीशन, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, लिटन दास, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, वेंकेटश अय्यर, शाकिब अल हसन, डेविड विसे, अनुकूल रॉय, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती।

  • 2:25 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वॉड

    शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंग्स्टन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह, मोहित राठे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement