आईपीएल 2023 में गुरुवार को गुजरात टाइटंस का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ हुआ। इस मैच में गुजरात ने पांजब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स के दिए हुए टारगेट को अंतिम ओवर में चेज कर लिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने यह दिखा दिया कि टारगेट चेज करने के मामले में उनसे बेहतर कोई और नहीं है और यह सिर्फ एक मैच की कहानी नहीं है बल्कि उनके रिकॉर्ड इस बात की गवांही दे रहे हैं।
चेज मास्टर है गुजरात टाइटंस
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की टीम इस टूर्नामेंट जुड़ी और अपने पहले ही सीजन में यह टीम चैंपियन बन गई। गुजरात की टीम ऐसा ही कुछ इस साल भी कर रही है। इस साल भी गुजरात अपने टॉप फॉर्म को बरकरार रखे हुए है। इस टीम को अब चेज मास्टर के नाम से जाना जा रहा है। आपको बता दे की गुजरात टाइटंस ने अब तक आईपीएल में कुल 12 मुकाबलों में चेज किया है। जिसमें से उन्होंने 11 में जीत हासिल की है। सिर्फ एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई इंडियंस वो इकलौती ऐसी टीम है जिसने उन्हें टारगेट चेज करने से रोका है।
पंजाब के खिलाफ कैसा रहा मैच
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए इस मैच की बात करे तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम गुजरात की शानदार गेंदबाजी के सामने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना सकी। इस दौरान मोहित शर्मा ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट झटके। दूसरी पारी में 154 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात की टीम ने 19.5 ओवर में इस टारगेट चेज कर इस मैच को जीत लिया। मोहित शर्मा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।