आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों ही टीम अपना अंतिम मुकाबला हार कर आ रही है। ऐसे में दोनों टीम वापसी की तलाश में है। गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच में अपनी पिछली हार को भुलाना चाहेगी। जहां उन्हें कोलकाता के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। हम उसी मैच की बात कर रहे हैं जिसमें रिंकू सिंह ने अंतिम पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर अपनी टीम कोलकाता को मैच जिताया था। वहीं पंजाब की बात करें तो उन्हें अपने अंतिम मुकाबले में सनराइजर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच यह मैच मोहाली में खेला जाएगा। आइए इस मैच से पहले यहां की पिच और दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर डालें।
पिच रिपोर्ट
मोहली में होने वाले इस मैच की पिच की बात करें तो इस विकेट से तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिल सकता है। हालांकि यह पिच पहले के मुकाबले अब थोड़ी धीमी हो गई है और बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट बन गया है। यहां तक कि इस मैदान पर आईपीएल के इतिहास में 180 से अधिक के स्कोर का पीछा किया जा चुका है। ऐसे में इस मैदान पर दोनों ही पारियों में खुब रन बनने की उम्मीद है।
क्या रहेगा टॉस का रोल
मोहाली में अब तक कुल 9 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 5 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली वहीं 4 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है। ऐसे में इस मैच में टॉस बड़ा रोल नहीं रहेगा।
रनों के मामले में मोहली के आंकड़ें
कुल मैच 9
मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते: 5
मैच पहले गेंदबाजी करते हुए जीते: 4
पहली पारी का औसत स्कोर: 168
दूसरी पारी का औसत स्कोर: 152
उच्चतम कुल स्कोर: 211/4 (19.1 ओवर) भारत बनाम श्रीलंका द्वारा दर्ज किया गया
उच्चतम स्कोर का पीछा: 211/6 (19.2 ओवर) का ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत द्वारा
सबसे कम स्कोर का बचाव: 114/8 (20 ओवर) WIW बनाम INDW द्वारा
हेड टू हेड आंकड़ें
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के हेड टू हेड आंकड़ें पर एक नजर डालें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल दो मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें दोनों ही टीमें बराबर नजर आ रही हैं। क्योंकि एक मैच गुजरात और एक मैच पंजाब ने अपने नाम किया है।
कहां और कब देखें लाइव मैच?
पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा और 7.30 बजे से लाइव एक्शन की शुरुआत होगी। इस मैच के लाइव टेलीकास्ट का लुत्फ आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स के जरिए उठा सकते हैं। वहीं ओटीटी यानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जियो सिनेमा के जरिए 12 भाषाओं में आईपीएल के मैचों का आनंद ले सकते हैं। साथ ही अन्य सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आदि के लिए INDIA TV Sports Digital के इस प्लेटफॉर्म से जुड़े रह सकते हैं।