Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: खुश न हो RCB और MI की टीम, अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार पंजाब किंग्स

IPL 2023: खुश न हो RCB और MI की टीम, अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार पंजाब किंग्स

IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद भी पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : May 18, 2023 8:11 IST, Updated : May 18, 2023 8:11 IST
Mumbai Indians, RCB
Image Source : PTI/AP मुंबई इंडियंस और आरसीबी

आईपीएल 2023 में 64वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को ठेस पहुंचा है, लेकिन अभी भी उनकी टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। जिससे मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम को दिक्कत हो सकती है। प्लेऑफ की रेस दिन प्रतिदिन और भी रोमांचक होती जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स की जीत ने इसे और भी रोमांचक बना दिया है। दिल्ली की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन वह अन्य टीमों के समीकरण को खराब कर सकते हैं।

प्लेऑफ की रेस में पंजाब जिंदा

पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में 13 मैचों में 12 अंक के साथ 8वें स्थान पर है। वहीं आरसीबी को अभी दो मैच खेला है, वहीं मुंबई को भी अभी एक मैच खेलाना है। अगर ये दोनों टीमें अभी अपने बचे हुए मैच हार जाए। साथ ही पंजाब किंग्स अपने अगले मुकाबले को जीत इन दोनों टीमों से अपने नेट रन रेट को बेहतर कर ले, तो पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है। इसके अलावा पंजाह किंग्स को ये भी देखना होगा कि उनकी नेट रन रेट केकेआर और राजस्थान रॉयल्स से बेहतर रहे। ऐसे में पंजाब की उम्मीदे अभी भी जिंदा है। हालांकि ऐसा होना काफी ज्यादा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं है।

पंजाब को दिल्ली ने पटका

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 213 रन बना दिए। इस दौरान राइली रूसो और पृथवी शॉ ने शानदार अर्धशतक लगाया। रूसो ने तो सिर्फ 37 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच की दूसरी पारी में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी में खराब शुरुआत के कारण इस मैच में हार का सामना पड़ा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement