Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023 Orange Cap, Purple Cap: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव! देखें कौन-कौन रेस में शामिल

IPL 2023 Orange Cap, Purple Cap: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव! देखें कौन-कौन रेस में शामिल

IPL 2023 Orange Cap, Purple Cap: आईपीएल 16 के 9 मैचों के बाद पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस रोचक हो चुकी है। केकेआर और आरसीबी के मुकाबले के बाद टॉप-5 की इस लिस्ट में फेरबदल हुए हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Apr 07, 2023 8:28 IST, Updated : Apr 07, 2023 8:28 IST
IPL 2023 Orange Cap, Purple Cap
Image Source : TWITTER IPL 2023 Orange Cap, Purple Cap

IPL 2023 Orange Cap, Purple Cap List: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) के 16वें संस्करण के नौ मुकाबले हो चुके हैं। जैसे-जैसे मैच होते जा रहे हैं, ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस रोचक होती जा रही है। गुरुवार को केकेआर और आरसीबी के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की पोजीशन में तो बदलाव नहीं हुआ लेकिन टॉप 5 की लिस्ट में बदलाव देखने को मिले हैं। हालांकि, इस मैच में विराट का बल्ला कुछ खास चला नहीं लेकिन टॉप-5 में उनकी एंट्री हो गई है तो उधर पर्पल कैप की रेस में वरुण चक्रवर्ती ने दस्तक देते हुए नाथन एलिस, राशिद खान और रवि बिश्नोई की बराबरी कर ली है। आइए देखते हैं कि कौन है इस लिस्ट में आगे:-

ऑरेंज कैप कि लिस्ट में फिलहाल सबसे आगे हैं चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड़ जिन्होंने अभी तक दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम अभी तक कुल 149 रन दर्ज हो चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं LSG के काइल मायर्स जो रुतुराज को टक्कर दे रहे हैं। मायर्स ने भी दोनों मैचों में अर्धशतक लगाते हुए कुल 126 रन बना लिए हैं और आज उनका मुकाबला है तो यह लिस्ट बदल सकती है। शिखर धवन भी इस लिस्ट में मायर्स के बराबर 126 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं तो विराट कोहली ने चौथे स्थान पर जगह बनाई है। इसके अलावा संजू सैमसन दो मैचों में 97 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं। 

विराट कोहली

Image Source : PTI
विराट कोहली

ऑरेंज कैप की पूरी लिस्ट

  1. रुतुराज गायकवाड़- 149 रन (2 मैच)
  2. काइल मायर्स- 126 रन (2 मैच)
  3. शिखर धवन- 126 रन (2 मैच)
  4. विराट कोहली- 103 रन (2 मैच)
  5. संजू सैमसन- 97 रन (2 मैच)

पर्पल कैप के लिए कांटे की टक्कर

पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैं दो मैचों में 8 विकेट लेने वाले LSG के मार्क वुड ही काबिज हैं। लेकिन उनके बाद दूसरे स्थान पर 5 गेंदबाज हैं जिन्होंने दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं। इस सूची में राशिद खान, रवि बिश्नोई, नाथन एलिस और युजवेंद्र चहल के अलावा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की भी अब एंट्री हो चुकी है। टॉप-5 में तीन स्पिनर्स हैं। तो युजवेंद्र चहल चौथे स्पिन गेंदबाज हैं जिनके नाम 5 विकेट दर्ज हो चुके हैं। यानी यहां कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन वरुण चक्रवर्ती की इकॉनमी सबसे कम है तो वह दूसरे स्थान पर हैं।

वरुण चक्रवर्ती

Image Source : PTI
वरुण चक्रवर्ती

पर्पल कैप के लिए टॉप-5 की लिस्ट

  1. मार्क वुड- 8 विकेट (2 मैच, इकॉनमी- 7.88)
  2. वरुण चक्रवर्ती- 5 विकेट (2 मैच, इकॉनमी- 5.35)
  3. राशिद खान- 5 विकेट (2 मैच, इकॉनमी- 7.13)
  4. रवि बिश्नोई- 5 विकेट (2 मैच, इकॉनमी- 7.38)
  5. नाथन एलिस- 5 विकेट (2 मैच, इकॉनमी- 8.14)

अभी टूर्नामेंट के कुल 9 मुकाबले हुए हैं। 10वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच के बाद संभवत: इस लिस्ट में बदलाव दिख सकते हैं। पॉइंट्स टेबल में फिलहाल अपने पहले दोनों मैच जीतने वाली गुजरात टाइटंस अब टॉप पर आ गई है। तो केकेआर ने आरसीबी को चौंकाकर नंबर 7 से सीधे नंबर तीन पर छलांग लगाई है। वहीं आरसीबी के साथ उल्टा खेल हुआ और वह नंबर 3 से सीधे नंबर 7 पर लुढ़क गई है।

यह भी पढ़ें:-

IPL 2023: KKR की लंबी छलांग, RCB 7वें स्थान पर लुढ़की; देखें Points Table का पूरा हाल

केकेआर के इस फ्लॉप खिलाड़ी ने फेल होकर भी बना दिया रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

IPL 2023: KKR ने आरसीबी को चौंकाया; स्पिनर्स ने बनाया रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement