Monday, November 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: आईपीएल में अब 11 नहीं, खेलेंगे 15 खिलाड़ी, जानिए क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल

IPL 2023: आईपीएल में अब 11 नहीं, खेलेंगे 15 खिलाड़ी, जानिए क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल

Impact Player Rule : आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिन्होंने ऑक्शन में अपना नाम दिया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: December 02, 2022 14:15 IST
IPL 2023 Impact Player Rule- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2023 Impact Player Rule

IPL 2023 Impact Player Rule : आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन इस साल बीसीसीआई की ओर से किया जाना है, जिसकी तारीख 23 दिसंबर रखी गई है। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि ऑक्शन कोच्चि में तय किया गया है। इस बीच बीसीसीआई ने लिस्ट भी जारी कर दी है, जो खिलाड़ी इस बार के ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं। पता चला है कि इस बार 991 खिलाड़ी आईपीएल के मिनी ऑक्शन में भाग लेंगे। लेकिन खास बात ये है कि सभी दस टीमों की बात करें तो टीमों के पास इस वक्त कुल मिलाकर 87 स्पॉट खाली। यानी करीब 900 से ज्यादा खिलाड़ी इस बार अनसोल्ड जाने वाले हैं। इस बीच खबरें ये भी आ रही हैं कि बीसीसीआई आईपीएल के अगले सीजन में एक नया नियम लाने जा रही है, जिसे इम्पैक्ट प्लेयर रूल कहा जा रहा है, लेकिन अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई भी ऐलान नहीं किया गया है। इम्पैक्ट प्लेयर रूल काफी अहम है और आपको ये जानना चाहिए कि ये नियम आखिर है क्या और इसे कैसे लागू किया जाएगा। 

MS Dhoni and Ravindra Jadeja

Image Source : PTI
MS Dhoni and Ravindra Jadeja

ये खबरें भी पढ़ें  : कीरोन पोलार्ड बने MI के कप्तान, राशिद खान को मिली ये जिम्मेदारी

इम्पैक्ट प्लेयर रूल क्या है, ये कैसे लागू होगा 

बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस नियम को लाने का काम किया था। ऐसा इसलिए किया गया था, ताकि इसे चेक किया जा सके और सभी को पता भी चल जाए कि ये आखिरी होता क्या है। चलिए अब आपको बताते हैं कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल है क्या। जब मैच शुरू होता और कप्तान टॉस के लिए मैदान पर जाते हैं तो अभी तक वे अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं। लेकिन इस नियम के लागू होने पर कप्तान 11 नहीं, बल्कि 15 खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपेंगी। 11 खिलाड़ी तो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, वहीं चार खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के लिए तैयार रहेंगे, लेकिन इनमें से केवल एक ही खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत खेल सकता है। ये भी ध्यान रखना होगा कि पारी के 14 ओवर के खत्म होने से पहले पहले कप्तान प्लेइंग इलेवन के एक खिलाड़ी को बाहर कर एक खिलाड़ी चार में से ले सकती हैं। 14 ओवर के बाद ये नियम लागू नहीं होगा। लेकिन अगर मैच कम ओवर का होता है और मैच केवल 10 से कम ओवर का हो जाता है तो फिर ये नियम लागू नहीं हो पाएगा। इसके लिए कम से कम 11 ओवर का खेल होना जरूरी है। इस नियम की खास बात ये है कि जो खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के तहत टीम में आएगा, वो बाकी सभी खिलाड़ियों की तरह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों काम कर सकेगा। 

 

Mumbai Indians Rule

Image Source : PTI
Mumbai Indians

 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बीसीसीआई ने लागू किया था नियम, ऋतिक शौकीन बने थे पहले खिलाड़ी 
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ये नियम जब लागू हुआ था तो रितिक शौकीन इम्पैक्ट प्लेयर बनने वाले पहले खिलाड़ी थे। वे उस मैच मेें खेले और अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया। बीसीसीआई की कोशिश है कि अगले साल के आईपीएल को और भी रोचक बनाया जाए। इम्पैक्ट प्लेयर आने से टीमों को काफी फायदा और नुकसान दोनों हो सकते हैं। खास तौर पर इम्पैक्ट प्लेयर के लिए ऑलराउंडर्स की भूमिका ज्यादा अहम हो जाएगी। देखना होगा कि क्या बीसीसीआई इस नियम को आईपीएल में लागू करेगी और दस में से कितनी टीमें इसका इस्तेमाल करेंगी और इसका असर मैच पर कितना पड़ेगा। 

 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IPL 2023: मिनी ऑक्शन लिस्ट से दो धाकड़ खिलाड़ियों के नाम गायब, टीमें परेशान

T20 से किन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी, जानिए कब होगा इसका फैसला

IND vs BAN: तस्कीन अहमद के बाद बांग्लादेश को एक और झटका, सबसे बड़ा खिलाड़ी बाहर

IND vs BAN ODI : भारत और बांग्लादेश के बीच वन डे में कैसे हैं आंकड़े, यहां जान लीजिए

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement