आईपीएल 2023 का रोमांच दिन-प्रतिदिन अपने चरम पर पहुंचने लगा है। जहां टीमों के बीच मुकाबलों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं रिकॉर्ड्स की सूची में भी खिलाड़ियों के बीच जंग रोचक हो गई है। उन्हीं में से कुछ आंकड़े हैं इस साल अभी तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की। इस साल शुरू से अभी तक बल्लेबाजों की सूची में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बोलबाला रहा है। वहीं सबसे ज्यादा छक्कों की लिस्ट में भी वह टॉप पर काबिज हैं। साथ ही अभी तक के आंकड़ों को देखते हुए इस लिस्ट में आरसीबी का जलवा देखने को मिल रहा है।
आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस इस लिस्ट में टॉप पर हैं तो दूसरे नंबर पर हैं टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल। वहीं तीसरे स्थान पर भारतीय खिलाड़ी शिवम दुबे मौजूद हैं जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी तक शानदार फॉर्म दिखाया है। चौथे स्थान पर इस लिस्ट में शामिल हैं आतिशी कैरेबियाई बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर काइल मायर्स। आइए नजर डालते हैं एक बार इस पूरी लिस्ट पर:-
IPL 2023 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी (43 मैचों तक)
- फाफ डु प्लेसिस- 28 छक्के (9 पारी)
- ग्लेन मैक्सवेल- 23 छक्के (9 पारी)
- शिवम दुबे- 21 छक्के (8 पारी)
- काइल मायर्स- 20 छक्के (9 पारी)
ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी डु प्लेसिस टॉप पर
आईपीएल 2023 के मौजूदा दौर में ऑरेंज कैप की रेस रोचक दिखाई दे रही है। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के पास अभी ऑरेंज कैप मौजूद है। लेकिन राजस्थान के यशस्वी जायसवाल और चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉन्वे उन्हें कांटे की टक्कर दे रहे हैं। डु प्लेसिस ने 9 मैचों में 466 रन बनाए हैं तो यशस्वी के नाम इतने ही मैचों में 428 रन दर्ज हैं। सीएसके के ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 9 मैचों में 414 रन बनाए हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।