Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023 निकला सबसे आगे, पिछले 16 सालों में कभी नहीं हुआ ऐसा

IPL 2023 निकला सबसे आगे, पिछले 16 सालों में कभी नहीं हुआ ऐसा

IPL 2023 कई मायनों में ऐतिहासिक सीजन साबित हो रहा है। अभी तक सिर्फ 74 में से 52 मुकाबले हुए हैं, लेकिन पूरे-पूरे सीजन के कई पुराने रिकॉर्ड इस बार अभी से ही ध्वस्त हो चुके हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: May 08, 2023 16:20 IST
IPL 2023- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2023

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां संस्करण जारी है। इस साल काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं इस सीजन हर टीम लगभग बराबरी का प्रदर्शन कर रही है। कोई भी किसी से ज्यादा कमजोर नहीं दिख रहा है। इस कारण कई मुकाबले इस सीजन में आखिरी गेंद तक जाते दिख रहे हैं। इन सबके बीच अगर सबसे ज्यादा 200 प्लस रन और उसे चेज करने की बात करें तो, मौजूदा सीजन सबसे आगे निकल गया है। इस सीजन अभी तक 52 मैचों की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 25 बार 200 या उससे ज्यादा रन बने हैं। वहीं सबसे ज्यादा 200 प्लस रन चेज होने के मामले में यह सीजन टॉप पर है।

आपको बता दें कि पिछले 16 साल में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि 3 से ज्यादा बार 200 से अधिक रनों का लक्ष्य चेज हुआ है। पर इस बार 52 मैचों में ही कुल 6 बार 200 प्लस का स्कोर चेज किया गया है। अभी 18 लीग मैच और चार मैच फाइनल समेत प्लेऑफ के बाकी हैं। यानी यह सीजन सभी सीजनों में नंबर 1 बनकर निकल रहा है। इससे पहले पिछले सीजन में सिर्फ दो बार 200 प्लस का लक्ष्य चेज हुआ था। वहीं 2014 में इससे पहले सबसे ज्यादा तीन बार ऐसा हुआ था। अब 9 साल बाद यह रिकॉर्ड कह सकते हैं कि, बीच सीजन ही टूट गया है।

Rinku Singh

Image Source : AP
रिंकू सिंह के पांच छक्कों से जीती केकेआर

IPL के एक सीजन में 200 प्लस के टार्गेट का सबसे ज्यादा बार सफल चेज

  • आईपीएल 2023 - 6 (अभी 22 मुकाबले बाकी)
  • आईपीएल 2014 - 3
  • आईपीएल 2010 - 2
  • आईपीएल 2018 - 2
  • आईपीएल 2022 - 2

Tim David

Image Source : AP
टिम डेविड ने आखिरी ओवर में तीन लगातार छक्के लगाकर मुंबई को दिलाई जीत

आईपीएल का मौजूदा सीजन कई मायनों में ऐतिहासिक साबित हो रहा है। इस सीजन में रनों की बौछार देखने को मिल रही है। जहां कई बार 200 प्लस रन बनते दिख रहे हैं। वहीं कई मौकों पर कम स्कोर भी नहीं चेज हो रहे हैं। लगभग 70 प्रतिशत मुकाबले हो चुके हैं लेकिन अभी तक एक भी सुपर ओवर नहीं दिखा है। इस बार पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर रूल आया है। इसका भी फर्क पड़ता दिख रहा है। अभी तक 52 मुकाबले हो चुके हैं लेकिन सभी 10 टीमें अभी भी प्लेऑफ की रेस में हैं। यह भी अपने में इस सीजन की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। व्यूअरशिप के मामले में तो जियो सिनेमा के कारण पहले हफ्ते से ही इस सीजन ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। 

यह भी पढ़ें:-

टीम इंडिया के बाद IPL से भी कटा इस खिलाड़ी का पत्ता, करियर पर मंडराया बड़ा खतरा!

संजू सैमसन ने हासिल किया बड़ा मुकाम, इस मामले में सचिन तेंदुलकर से भी आगे

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement