Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KKR के पर्स में सबसे कम पैसा, मिनी ऑक्शन से चाहिए होंगे बस ये खिलाड़ी

KKR के पर्स में सबसे कम पैसा, मिनी ऑक्शन से चाहिए होंगे बस ये खिलाड़ी

KKR की टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ियों की कमी है जिन्हें वो ऑक्शन में खरीदने की कोशिश करेंगे।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Dec 21, 2022 9:12 IST, Updated : Dec 21, 2022 9:12 IST
KKR
Image Source : IPL KKR

IPL 2023 Mini Auction: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में अब कुछ ही दिन का समय बाकी है। सभी 10 टीमें दुनियाभर के खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये उड़ाएंगी। खासकर ऑक्शन में इस बार विदेशी खिलाड़ियों को लेकर तगड़ी मारा मारी होने वाली है। दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन पिछले साल बेहद खराब रहा था और ये टीम प्लेऑफ में पहुंचने में भी नाकाम रही थी। ऐसे में उनकी नजरें भी ऑक्शन में कुछ अच्छे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने पर होंगी।

ऑक्शन में इन खिलाड़ियों की केकेआर को जरूरत 

वेंकटेश अय्यर, गुरबाज, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों के साथ, भारत के पूर्व स्टार संजय मांजरेकर का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को कुछ अच्छे तेज गेंदबाजों की जरूरत है। ऐसे में केकेआर 23 दिसंबर को कोच्चि में आगामी आईपीएल 2023 नीलामी में कुछ अच्छे तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी। स्टार स्पोर्ट्स के शो 'गेम प्लान ऑक्शन स्पेशल' पर विशेष रूप से बात करते हुए मांजरेकर ने बताया कि केकेआर कैसे सीमित फंड के साथ नीलामी में अच्छे खिलाड़ियों की तलाश करेगा।

चुकानी होगी मोटी रकम- मांजरेकर

मांजरेकर ने कहा, जब मैं केकेआर की प्लेइंग इलेवन, वेंकटेश अय्यर, गुरबाज, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल को देखता हूं, तो बल्लेबाजी ठीक दिखती है, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि यह कुछ अच्छे तेज गेंदबाजों की जरूरत है, जिसके लिए उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ सकती है।" उन्होंने कहा, देखिए, यह एक प्रदर्शन है जिसे हमने केकेआर को नीलामी के संबंध में देखा है, उन्होंने (शिवम) मावी के लिए भी सात करोड़ का भुगतान किया है, इसलिए वे थोड़ा ओवरबोर्ड जाते हैं, मुझे नहीं लगता कि वे नीलामी की मेज पर सर्वश्रेष्ठ हैं। मुंबई इंडियंस और सीएसके नीलामी में वास्तव में अच्छा करती है।"

दो बार के आईपीएल विजेता, केकेआर के पास 7.05 करोड़ रुपये हैं। उनके पास आईपीएल 2023 नीलामी में सभी दस टीमों में सबसे कम पैसे हैं। उनके पास 11 स्लॉट उपलब्ध हैं और वो अधिकतम तीन विदेशी खिलाड़ी खरीद सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement