IPL 2023 Mini Auction: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले इस वक्त सभी 10 टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करना शुरू कर दिया है। मिनी ऑक्शन अगले महीने की 23 तारीख को होना है। खिलाड़ियों का बाजार सजने से पहले सबसे बड़ा सवाल यही रहेगा कि किस खिलाड़ी को इस साल ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे मिलेंगे। इसके लिए कई खिलाड़ी दावेदार हो सकते हैं, लेकिन हम आपको अपनी रिपोर्ट में एक ऐसे घातक ऑलराउंडर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके ऊपर मिनी ऑक्शन में सभी टीमों की नजरें रहेंगी।
मिनी ऑक्शन में सबसे मंहगा बिकेगा ये खिलाड़ी?
दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन में किस खिलाड़ी पर सभी टीमें रुपयों की बारिश करेंगी ये देखना खास रहेगा। लेकिन एक बात तो तय है अगर इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन और बेन स्टोक्स ऑक्शन में उतरते हैं तो निश्चित रूप से ये खिलाड़ी सबसे महंगे बिक सकते हैं। करन और स्टोक्स दोनों ही गेंद और बल्ले से कमाल दिखाते हैं और इसके अलावा हाल ही में इन दोनों की जोड़ी ने इंग्लैंड की टीम को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया है। करन पिछले सीजन तक सीएसके का हिस्सा थे, वहीं स्टोक्स लंबे समय से आईपीएल में नहीं उतरे हैं।
स्टोक्स पर रहेंगी नजरें
बेन स्टोक्स इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन आईपीएल 2022 के ही बीच से राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें जाने दिया। उन पर टीम ने 12.5 करोड़ रुपये का मोटा दांव लगाया था। द गार्जियन के हवाले से खबर सामने आई है कि बेन स्टोक्स आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन के लिए अपना नाम दे सकते हैं। ये खिलाड़ी पहले भी ऑक्शन में करोड़ों रुपये का बिक चुका है और अगर एक बार फिर वो आईपीएल के बाजार में उतरे तो सभी रिकॉर्ड्स टूट सकते हैं। स्टोक्स ने हाल में इंग्लैंड को आईपीएल फाइनल में अपने दम पर जीत दिला दी थी।
करन रहे प्लेयर ऑफ द मैच
वहीं इसके अलावा सैम करन पर भी सभी की नजरें रहेंगी। करन हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। इसके अलावा वो वर्ल्ड कप फाइनल में भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। इस युवा खिलाड़ी पर सभी टीमें अंधा पैसा उड़ाने के लिए तैयार रहेंगी। करन पहले भी आईपीएल में पंजाब किंग्स और सीएसके के लिए कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं। इस बार वो एक और नई टीम के लिए जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं।