IPL 2023 MI vs KKR: आईपीएल 2023 के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम के सामने कोलकाता नाइट राइ़डर्स की चुनौती थी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने अपनी सीजन की दूसरी जीत दर्ज करते हुए केकेआर को 5 विकेट से हरा दिया। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स को टूर्नामेंट की तीसरी हार झेलनी पड़ी है। इस जीत के साथ मुंबई के चार मैचों में चार अंक हो गए हैं। वहीं केकेआर की टीम 5 मैचों में सिर्फ 2 जीत के साथ 4 अंक पर ही रह गई है। मुंबई के लिए इस मैच में कप्तानी सूर्यकुमार यादव ने की थी। रोहित शर्मा इस मैच में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतरे थे।
इस मैच में टॉस हारकर केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और शुरुआत कुछ खास नहीं रही। एन जगदीशन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज भी सिर्फ 8 रन ही बना पाए। फिर वेंकटेश अय्यर ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा। कप्तान नितीश राणा उनका साथ नहीं दे सके और सिर्फ 5 रन ही बना पाए। शार्दुल ठाकुर ने 13 रन बनाए और चौथे विकेट के लिए अय्यर के साथ 50 रनों की पार्टनरशिप की। वेंकटेश अय्यर ने 49 गेंदों पर शतक पूरा किया और 51 गेदों पर 104 रनों की पारी खेली। केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए।
ईशान की ताबड़तोड़ पारी, सूर्या ने पाया फॉर्म
जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही। ईशान किशन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 25 गेंदों पर 58 रन बनाए। रोहित शर्मा ने भी 13 गेंदों पर 20 रन बनाते हुए अच्छी शुरुआती की पर इसे वह आगे नहीं ले जा सके। आज के मैच के कप्तान और लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों पर 43 रनों की अच्छी पारी खेली। अंत में टिम डेविड ने 13 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेली। इसी के साथ मुंबई ने 17.4 ओवर में 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें
मुंबई इंडियंस ने अब 4 मैचों में से दो जीत लिए हैं। उधर केकेआर की टीम पांच में से तीन मुकाबले हार चुकी है। गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह के पांच छक्कों की बदौलत शानदार जीत दर्ज करने के बाद से टीम को दो लगातार हार झेलनी पड़ी हैं। पॉइंट्स टेबल में मुंबई 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है तो केकेआर की टीम हारकर भी 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।