Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: मैच हारने के बाद भड़के हार्दिक पांड्या, बताया किस कारण से हारी गुजरात टाइटंस

IPL 2023: मैच हारने के बाद भड़के हार्दिक पांड्या, बताया किस कारण से हारी गुजरात टाइटंस

IPL 2023: गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद पांड्या अपनी टीम के प्रदर्शन से निराश नजर आए।

Edited By: Rishikesh Singh
Updated on: May 13, 2023 11:17 IST
Hardik Pandya, Noor Ahmad- India TV Hindi
Image Source : AP हार्दिक पांड्या और नूर अहमद

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात की टीम को 27 रनों से हरा दिया। मुंबई की टीम इस जीत के साथ प्लेऑफ के और भी करीब आ गई है। टॉस हारने के बाद सभी यही सोच रहे थे कि मुंबई की टीम के लिए कोई भी टोटल गुजरात जैसी बैटिंग के सामने छोटा पड़ जाएगा। क्योंकि वानखेड़े में लक्ष्य का बचाव करना काफी ज्यादा कठिन काम होता है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच खत्म होने के बाद कहा कि इस मैदान पर लक्ष्य का बचाव करना शानदार रहा। 

मुंबई की जीत के बाद रोहित ने कही ये बात

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 218 रन बनाने के बाद गुजरात की पारी को आठ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया। इस जीत के बाद मुंबई की टीम 12 मैच में सात जीत से 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात की टीम इतने ही मैच में 16 अंक के साथ पहले नंबर पर है।  रोहित ने मैच के बाद कहा कि यह काफी रोमांचक मैच रहा। हमें इन दो अंकों की काफी जरूरत थी। रोहित ने आगे कहा कि पहले बल्लेबाजी कर के लक्ष्य देना और फिर इस तरह से उसका बचाव करना काफी अच्छा था। मैदान पर ओस के बहुत अधिक होने से गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां कठिन हो गई थी, इसलिए यह उनकी ओर से यह कमाल का शानदार प्रयास था। 

मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाया। सूर्या ने 49 गेंद में नाबाद 103 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वह मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने अपनी इस पारी को टी20 में सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक करार दिया। सूर्यकुमार ने कहा कि यह टी20 में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। मैं हमेशा मानता हूं कि अगर आपकी टीम जीतती है तो पारी अधिक कारगर होती है और आज ऐसा ही हुआ। सूर्या कमाल के फ़ॉर्म में हैं और टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने अपनी पिछली पांच पारियों में तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया है। जोकि काफी ज्यादा शानदार है।

हार्दिक पांड्या ने बताया हार का कारण

गुजरात के लिए राशिद खान ने चार विकेट लेने के बाद 32 गेंद में 79 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 छक्के लगाए। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि हमारी टीम की तरफ से सिर्फ राशिद ही सही तरीके से खेल रहे थे। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहद शानदार थे। हम मुंबई के खिलाफ किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमारे पास स्पष्ट योजनाओं की कमी थी और जो योजना थी उस पर गेंदबाज खरे नहीं उतरे। हमने 25 रन ज्यादा लुटा दिए। लेकिन राशिद की वजह से हमने अपनी नेट रन दर पर बड़ा नुकसान नहीं होने दिया।

(Inputs PTI)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement