Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अपने ही बुने जाल में फंसी लखनऊ, नवीन उल हक के लिए बेस्ट खिलाड़ी को किया बाहर

अपने ही बुने जाल में फंसी लखनऊ, नवीन उल हक के लिए बेस्ट खिलाड़ी को किया बाहर

लखनऊ की सेलेक्शन कमेटी से मुंबई के खिलाफ मुकाबले में एक बड़ी गलती हो गई।

Written By: Deepesh Sharma
Published : May 16, 2023 20:27 IST, Updated : May 16, 2023 20:27 IST
Naveen Ul Haq
Image Source : IPL Naveen Ul Haq

LSG vs MI: आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के सामने मुंबई इंडियंस है। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान ने अपनी टीम को पहले गेंदबाजी के लिए उतारा। लखनऊ ने इस मैच के लिए अपने बेस्ट बल्लेबाज काइल मेयर्स को ही बाहर बैठा दिया। वहीं मेयर्स की जगह जिस खिलाड़ी को टीम में लाया गया वो पूरी तरह फेल रहा।

लखनऊ की टीम का पैंतरा फेल

काइल मेयर्स की जगह टीम में इस मैच के लिए दीपक हुड्डा को ओपनिंग के लिए उतारा गया। लेकिन ये पैंतरा पूरी तरह फेल रहा। हुड्डा तीसरे ओवर में ही सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका लगातार मजाक बन रहा है। हुड्डा के लिए आईपीएल 2023 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। हुड्डा ने आईपीएल के इस सीजन में 11 पारियों में बल्लेबाजी की, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 69 रन निकले। 

काइल मेयर्स हैं बेस्ट बल्लेबाज

लखनऊ के मैनेजमेंट ने काइल मेयर्स को टीम से ड्रॉप कर सभी को चौंका दिया। मेयर्स इस सीजन लखनऊ के बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं। मेयर्स ने इस सीजन 12 मैचों में 361 रन ठोके। उनसे ज्यादा रन अबतक पूरे सीजन में लखनऊ के लिए किसी ने नहीं बनाए थे, लेकिन उन्हें मुंबई के खिलाफ एक अहम मुकाबले में ड्रॉप कर दिया गया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement