Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लखनऊ की टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, IPL 2023 के आखिरी मैचों में वापसी करेगा ये चोटिल खिलाड़ी!

लखनऊ की टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, IPL 2023 के आखिरी मैचों में वापसी करेगा ये चोटिल खिलाड़ी!

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी, लेकिन इससे पहले ही टीम के कोच एंडी फ्लावर ने बड़ा बयान दिया है।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Mar 31, 2023 17:57 IST, Updated : Mar 31, 2023 17:57 IST
Lucknow Super Giants Team
Image Source : IPLT20.COM Lucknow Super Giants Team

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। पिछले सीजन केएल राहुल की कमान में लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। लेकिन टीम के युवा प्लेयर मोहसिन खान चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2023 से दूर हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में कमाल का खेल दिखाया था। अब उनको लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच एंडी फ्लावर ने बड़ा बयान दिया है। 

कोच ने दिया ये बयान 

लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच एंडी फ्लावर ने कहा कि मोहसिन खान के नहीं होने से तगड़ा झटका लगा है। इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह टूर्नामेंट के अंत में वापसी कर सकते हैं, लेकिन मैंने उसके चयन को काफी हद तक खारिज कर दिया था और अगर वह टूर्नामेंट में फिट हो जाता है, तो मैं इसे बोनस के रूप में मानूंगा। 

मोहसिन खान की तारीफ की 

एंडी फ्लावर ने आगे बोलते हुए कहा कि मोहसिन खान ने कहा कि मोहसिन खान ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शुमार थे और किसी युवा क्रिकेटर के ऐसा देखना वास्तव में रोमांचकारी है। उन्होंने कहा कि पहले सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने के बाद आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम खिताब जीतने की कोशिश करेगी। 

पिछले सीजन किया था कमाल 

आईपीएल 2022 में मोहसिन खान ने अपना आईपीएल डेब्यू किया था। तब उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे। वह काफी किफायती भी साबित हुए थे और उन्होंने मिडिल ओवर्स में अपनी टीम के लिए अहम विकेट भी चटकाए। पिछले सीजन लखनऊ की टीम ने 14 में से 9 मैच जीते और उसे 5 में हार का सामना करना पड़ा। 

IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम :

केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement