IPL 2023: आईपीएल 2023 शुरू होने जा रहा है। सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा। इसी बीच पंजाब किंग्स की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम का एक स्टार खिलाड़ी पंजाब के लिए पहला मुकाबला नहीं खेल सकेगा। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के पावर-हिटर लियाम लिविंगस्टोन की। लिविंगस्टोन आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उन्हें दिसंबर में घुटने की चोट से उबरने के बाद ईसीबी से फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिला है। जिसके कारण टीम और कप्तान शिखर धवन की टेंशन बढ़ गई है।
इंजरी के कारण मामला फंसा
पंजाब किंग्स अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को घर में केकेआर के खिलाफ करेगी। लिविंगस्टोन, जो अपनी हरफनमौला खेल के लिए पंजाब किंग्स टीम के एक प्रमुख सदस्य हैं, ने दिसंबर में पाकिस्तान में अपने टेस्ट डेब्यू पर घुटने की चोट के बाद से क्रिकेट मैच नहीं खेला है। लिविंगस्टोन को पिछले साल द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान भी टखने में चोट लगी थी। हालांकि इसपर अभी तक पंजाब किंग्स की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
एक आईपीएल सूत्र ने पीटीआई को बताया कि लिविंगस्टोन कम से कम पहले गेम से बाहर हो गया है क्योंकि ईसीबी उसकी फिटनेस स्थिति निर्धारित करने के लिए स्कैन कर रही है। वह दूसरे मैच के बाद से उपलब्ध हो सकते हैं। लिविंगस्टोन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह नेट्स पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। पिछले साल, आईपीएल में उनका अब तक का सबसे अच्छा सीजन था, क्योंकि उन्होंने 14 मैचों में 36 की औसत से 437 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.08 का रहा है।
ये खिलाड़ी भी नहीं होगा शामिल
लिविंगस्टोन दुनिया भर में अपनी बड़ी हिटिंग के लिए जाने जाते हैं और वह इंग्लैंड के लिए 12 वनडे और 29 टी20 खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में ऑफ स्पिन और लेग ब्रेक के अपने मिश्रण से छह विकेट भी लिए थे। आईपीएल इतिहास में सबसे बिकने वाले और उन्हीं की टीम के खिलाड़ी सैम करन पहले ही पंजाब की टीम में शामिल हो गए हैं। लिविंगस्टोन के अलावा, टीम को प्रमुख तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की भी कमी खलेगी, जो साउथ अफ्रीका के मैच के कारण केकेआर के खिलाफ मैच नहीं खेल सकेंगे।