आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मैच का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन में किया जाएगा। दोनों ही टीम अपना अंतिम मुकाबला जीतकर यहां तक पहुंची है। ऐसे में दोनों टीमों का मनोबल ऊचां होगा। कोलकाता में फैंस को दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। कोलकाता के पिछले मैच के हीरो रहे रिंकू सिंह एक बार फिर से रंग में नजर आएंगे। आइए इस मैच के शुरू होने से पहले कोलकाता के पिच और दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर डालें।
पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स की पिच को बल्लेबाजी के लिए बेहतर सतहों में से एक माना जाता है, हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर हरकत में आ जाते हैं। आईपीएल के मैचों में भी स्पिनरों ने यहां गेंदबाजी का लुत्फ उठाया है। ऐसे में आज दोनों ही टीमें स्पिन गेंदबाजी पर ज्यादा जोर दे सकती है।
हेड टू हेड के आंकड़े
केकेआर और सनराइजर्स के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें केकेआर 15 जीत के साथ सनराइजर्स से आगे हैं। वहीं सनराइजर्स को सिर्फ 8 जीत हासिल हुई है। ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के हेड टू हेड पर नजर डालें तो यहां भी केकेआर का पलड़ा 6-2 से भारी है। साल 2020 से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस मैदान पर केकेआर के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकी है।
टी20 मैचों में ईडन गार्डन्स के आंकड़े
- कुल मैच खेले गए : 12
- मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते : 5
- मैच पहले गेंदबाजी करते हुए जीते : 7
- पहली पारी का औसत स्कोर : 155 रन
- दूसरी पारी का औसत स्कोर : 137 रन
- उच्चतम कुल स्कोर : 201/5 (20 ओवर) पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश द्वारा दर्ज किया गया।
- न्यूनतम कुल स्कोर : 70/10 (15.4 ओवर) बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड द्वारा दर्ज किया गया।
- सर्वोच्च स्कोर का पीछा : 162/4 (18.5 ओवर) भारत बनाम वेस्टइंडीज द्वारा पीछा किया गया था।
- सबसे कम स्कोर बचाव : 186/5 (20 ओवर) भारत बनाम वेस्टइंडीज द्वारा का बचाव किया था।
कहां और कब देखें लाइव मैच?
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे होगा और 7.30 बजे से लाइव एक्शन की शुरुआत होगी। इस मैच के लाइव टेलीकास्ट का लुत्फ आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स के जरिए उठा सकते हैं। वहीं ओटीटी यानी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जियो सिनेमा के जरिए 12 भाषाओं में आईपीएल के मैचों का आनंद ले सकते हैं। साथ ही अन्य सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आदि के लिए INDIA TV Sports Digital के इस प्लेटफॉर्म से जुड़े रह सकते हैं।