IPL 2023 शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है। सभी टीमें आईपीएल की तैयारियों में जुट गई हैं। खिलाड़ी अपनी टीमों के साथ कैंप में जुड़ रहे हैं। इस साल का आईपीएल खिलाड़ी और फैंस दोनों के लिए बेहद खास होने जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद पहली बार आईपीएल अपने पुराने अंदाज में खेला जाएगा। अब तो यह देखने वाली बात होगी कि इस साल आईपीएल में जुड़ रहे नए नियम खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ते हैं या उन्हें कम करते हैं। इसी बीच आइए एक नजर उन खिलाड़ियों की लिस्ट पर डालें जो आगामी आईपीएल सीजन में पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं।
कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। वह इस साल होने वाले आईपीएल में पर्पल कैप अपने नाम कर सकते हैं। पिछले साल वह कुल 23 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे। वह सिर्फ 5 विकेट से पर्पल कैप से चूक गए थे। वह इस साल कमाल के फॉर्म में हैं। ऐसे में पंजाब की टीम के लिए खेलते हुए वह पर्पल कैप अपने नाम करने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं।
दीपक चाहर
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दीपक चाहर इस के आईपीएल में वापसी कर रहे हैं। इंजरी के कारण वह पिछला सीजन नहीं खेल सके थे। दिपक चाहर पिछले कुछ सालों में धोनी की कप्तानी में बहुत कुछ सीखा है। दिपक के आईपीएल करियर पर एक नजर डाले तो उन्होंने 63 मैचों में 59 विकेट लिए हैं। दिपक शुरुआती के ओवरो में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में वह इस कैप को जीतने के दावेदारों में से एक हैं।
युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया और राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इस साल एक बार फिर से पर्पल कैप जीत सकते हैं। भारत में खेले जाने वाले आईपीएल में युजवेंद्र चहल स्पिन पिचों पर कमाल कर सकते हैं। पिछले आईपीएल में 27 विकेट लेकर युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप अपने नाम किया था। राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए वह एक बार फिर से पर्पल कैप जीत सकते हैं।