Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023 में पर्पल कैप के दावेदार हैं ये 3 तेज गेंदबाज, एक तो 3 साल बाद कर रहा है लीग में वापसी

IPL 2023 में पर्पल कैप के दावेदार हैं ये 3 तेज गेंदबाज, एक तो 3 साल बाद कर रहा है लीग में वापसी

IPL 2023 में ये देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि सीजन के आखिर में कौन सा गेंदबाज पर्पल कैप हासिल करता है।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Mar 26, 2023 17:00 IST, Updated : Mar 26, 2023 17:00 IST
IPL 2023
Image Source : IPL IPL 2023

IPL 2023: आईपीएल 2023 को शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। सभी 10 टीमों के खिलाड़ी तैयारियों में जुट चुके हैं। वहीं विदेशी खिलाड़ी भी अब धीरे-धीरे अपनी टीमों से जुड़ने लगे हैं। आईपीएल में हर साल ये देखना काफी दिलचस्प रहता है कि सीजन की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप कौनसा खिलाड़ी जीतेगा। खासकर पर्पल कैप को लेकर तो कई गेंदबाजों के बीच एक-एक विकेट को लेकर कड़ी टक्कर रहती है। इस साल भी तीन घातक तेज गेंदबाजों के बीच पर्पल पैक को लेकर खासी टक्कर देखने को मिल सकती है।

 
1. जोफ्रा आर्चर (मुंबई इंडियंस)

इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी चोट से ठीक होने के बाद 2020 के बाद पहली बार आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वो इस साल मुंबई इंडियन के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अब तक 35 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.13 की इकॉनमी रेट से 46 विकेट लिए हैं। वापसी करने के बाद से उन्होंने चार वनडे और एक टी20 में कुल मिलाकर 13 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में उनके ऊपर इस सीजन में खासी नजर रहने वाली है।

2. कगिसो रबाडा (पंजाब किंग्स)

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने कगिसो रबाडा ने अबतक आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया है। 2019 में, उन्होंने 25 विकेट लिए और इसके बाद 2020 में 30 विकेट लेकर उन्होंने पर्पल कैप जीती। 2021 में रबाडा ने 15 विकेट झटके थे, इसके बाद 2022 में 23 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर रहे। रबाडा  ने 63 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 19.86 की औसत से उन्होंने 99 विकेट लिए। इस साल एक विकेट लेते ही वो लीग में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे। 

3. उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद)

लिस्ट में एक नाम भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक का भी है। उमरान के पास गजब की पेस है और वो आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं। पिछले साल आईपीएल की सबसे तेज गेंद की दौड़ में उमरान और लॉकी फग्र्यूसन के बीच तगड़ी टक्कर रही। हालांकि आखिर में फग्र्यूसन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मैच में 157.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए बाजी मारी। उमरान ने पिछले सीजन 14 मैचों में 22.50 की औसत से 22 विकेट लिए थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement