IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए फाइनल रिटेंशन लिस्ट तैयार होने के साथ ही आगामी सीजन के लिए चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने हैं उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजीज ने कुल 85 खिलाड़ियों को रिलीज भी कर दिया है। उसी कड़ी में मुंबई इंडियंस ने भी भारी संख्या में खिलाड़ियों को रिलीज किया। कुल 13 खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी से रिलीज हुए जिसमें रिटायरमेंट लेने वाले कीरोन पोलार्ड भी शामिल हैं। वहीं अब पांच बार की चैंपियन इस टीम के लिए जोफ्रा आर्चर को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
जुलाई 2021 के बाद से अपनी इंजरी के कारण बाहर जोफ्रा आर्चर अब फिट होने लगे हैं। बार्बाडोस के 27 वर्षीय इस स्टार पेसर की एक्स्प्रेस अब दोबारा पटरी पर लौटने को तैयार है। आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई ने यह जानते हुए कि 2022 में आर्चर नहीं खेलेंगे फिर भी उन्हें 8 करोड़ की भारी कीमत देकर अपने साथ जोड़ा था। उनका मानना था कि उनका विजन 2023 है इसलिए आर्चर को खरीदा गया है। मुंबई के लिए अगर आर्चर 2023 में खेलते हैं तो बुमराह और बेहरेनडार्फ के साथ उनका होना टीम के गेंदबाजी क्रम को घातक बना देगा।
आर्चर की फिटनेस का अपडेट
हालांकि, अभी पूरा अपडेट उनकी फिटनेस पर नहीं आया है और वह इंग्लैंड के भी अहम खिलाड़ी हैं तो बोर्ड (ECB) उनको आईपीएल खेलने की परमिशन देता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन क्रिकबज की एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक आर्चर ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है और वह मार्च तक पूरी तरह तैयार भी हो जाएंगे। रिपोर्ट में इस बात को भी कहा गया है कि जोफ्रा आर्चर अगले साल यानी 2023 के शुरुआत तक ही एक्शन में लौट सकते हैं।
आर्चर को लेकर शुक्रवार शाम इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के प्रवक्ता ने बताया कि,'वह मौजूदा समय में इंग्लैंड लायंस के साथ यूएई में हैं, जहां उनका रिहैब जारी है। उनकी फिटनेस में शानदार प्रोग्रेस देखने को मिल रही है। इसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि वह साल 2023 के शुरुआती दिनों में ही एक्शन में एक बार फिर से लौट आएंगे।' जानकारी के मुताबिक आर्चर इन दिनों इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ तैयारी कर रहे हैं और इंग्लैंड की टीम को हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर भी जाना है।
आर्चर-बुमराह पर होगी मुंबई की नजर
गौरतलब है कि शुरुआत में आर्चर को कोहनी में समस्या हुई थी और वह क्रिकेट से दूर हो गए। लेकिन इसके बाद उनके स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया और उन्हें 2022 में पूरे साल एक्शन से दूर रहना पड़ा। उनकी अनुप्लब्धता के बारे में जानते हुए भी मुंबई इंडियंस ने उनके ऊपर 8 करोड़ रुपए खर्च किए और उन्हें खरीदा। बुमराह और आर्चर इस फ्रेंचाइजी की नजरें निश्चित ही इस डेडली कॉम्बिनेशन पर थीं। हालांकि, बुमराह भी अभी बाहर हैं और टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे। पिछले सीजन में पांच बार की चैंपियन मुंबई आखिरी स्थान पर रही थी। इस बार उसे उम्मीद होगी कि यह दोनों स्टार पेसर लौटें और टीम वापसी करके दिखाए।
यह भी पढ़ें:-
चेतन शर्मा के बाद अब BCCI के निशाने पर रोहित शर्मा? हार्दिक पंड्या बनेंगे T20I के परमानेंट कप्तान!
India vs Australia: दिसंबर में भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, 5 मैचों की T20 सीरीज में होगी कांटे की टक्कर