Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023 का टिकट सिर्फ इन 8 स्टेप्स को फॉलो कर करें बुक, यहां जानें सबसे आसान तरीका

IPL 2023 का टिकट सिर्फ इन 8 स्टेप्स को फॉलो कर करें बुक, यहां जानें सबसे आसान तरीका

IPL 2023 के टिकटों को आप भी बड़ी आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ आठ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Mar 24, 2023 17:15 IST, Updated : Mar 24, 2023 17:15 IST
IPL 2023
Image Source : IPL IPL 2023

IPL 2023: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग 31 मार्च से शुरू होने जा रही है। इस लीग में कुल 73 मुकाबले खेले जाएगा। इस दौरान कुल 10 टीमों के बीच दो महीनों तक मुकाबला खेला जाएगा। आईपीएल 2023 को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। खिलाड़ी अपनी टीमों के साथ जुड़ रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद आईपीएल के मैच एक बार फिर से पूरे देश में खेला जाएंगे। फैंस अपनी पसंदीदा टीम को आईपीएल के दौरान होम ग्रांउड पर सपोर्ट कर सकेंगे और साथ ही स्टेडियम में बैठकर पूरे मैच का लुफ्त उठा सकेंगे। पिछले तीन आईपीएल सीजन से कोरोना के कारण फैंस के लिए स्टेडियम में मैच देख पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया था। लेकिन अब फैंस Paytm Insider और Book my Show पर अपने टिकटों को बुक कर सकेंगे। आइए जानते हैं कि अपको टिकट बुक करने के लिए क्या करना होगा।

Paytm Insider पर IPL 2023 टिकट कैसे बुक करें?

  • स्टेप 1: Paytm Insider की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाएं और लॉग इन करें।
  • स्टेप 2: लॉग इन करने के बाद पेच पर, 'टाटा आईपीएल' पर क्लिक करें या सर्च बार में 'IPL' लिखकर खोजें।
  • स्टेप 3: आप किस टीम के मैच को देखना चाहते हैं उसका चयन करें।
  • स्टेप 4: पसंद के मैच पर टैप करें, और 'Buy Now' पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5: ड्रॉप-डाउन मेनू से, टिकट के प्राइस के अनुसार टिकट फिल्टर करें।
  • स्टेप 6: स्टेडियम के मैप पर फ्लोर/बॉक्स का चयन करें जहां बैठकर आप मैच देखना चाहते हैं।
  • स्टेप 7: फिर, एक हरे रंग की सीट चुनें और आगे बढ़ने के लिए 'Buy' पर क्लिक करें।
  • स्टेप 8: अंत में, मोबाइल नंबर दर्ज करें और पैसों का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें। आपके दिए गए नंबर पर ई-टिकट भेजा दिया जाएगा।

BookmyShow पर IPL 2023 के टिकट कैसे बुक करें?

  • स्टेप 1: BookmyShow की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप में लॉग इन करें
  • स्टेप 2: एक शहर का चयन करें
  • स्टेप 3: 'द बेस्ट ऑफ़ लाइव इवेंट्स' के तहत, IPL 2023 पर टैप करें
  • स्टेप 4: एक आईपीएल मैच खोजें (स्टेडियम, टीमों या मैच द्वारा फिल्टर करें)
  • स्टेप 5: 'बुक' पर टैप करें, सीटों की संख्या चुनें, फिर दिए गए स्टेडियम के मैप से सीटों का चयन करें
  • स्टेप 6: फिर से 'बुक' चुनें, टिकटों की होम डिलीवरी के लिए पिनकोड दर्ज करें, फिर पैसों का भुगतान करें

इन दो एप या वेबसाइट के माध्यम से आप अपने टिकटों को बुक कर सकते हैं। आपकों बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना है। इस बात का ध्यान रहे कि BookmyShow पर एक यूजर 1 से 10 ही टिकटों को खरीद सकता है। आईपीएल का पहला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। मैचों का पूरा शेड्यूल देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

IPL 2023 का पूरा शेड्यूल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement