Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक ने खुद को ही माना हार का जिम्मेदार, इस खिलाड़ी की मेहनत पर भी फेरा पानी

हार्दिक ने खुद को ही माना हार का जिम्मेदार, इस खिलाड़ी की मेहनत पर भी फेरा पानी

दिल्ली के खिलाफ गुजरात की हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा बयान दिया है।

Written By: Deepesh Sharma
Updated on: May 03, 2023 7:14 IST
Hardik Pandya- India TV Hindi
Image Source : AP Hardik Pandya

GT vs DC: आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में गुजरात सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने बोर्ड पर सिर्फ 130 रन लगाए थे। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर्स में सिर्फ 125 रन बना पाई। इस मैच में गुजरात की हार के बाद उनके कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक बड़ा बयान दिया।

हार्दिक ने मैच के बाद क्या कहा?

हार्दिक पांड्या ने दिल्ली के खिलाफ हार का जिम्मेदार खुद को ही माना। उन्होंने कहा कि हम किसी भी दिन 129 चेज कर सकते थे। बस कुछ विकेट गंवाए और अंत में राहुल ने हमें मैच में वापस ला दिया। मैंने अंत में अपनी पूरी कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हम बीच में कुछ बड़े ओवर्स बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अभिनव के लिए भी यह नया था और यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैं कैसे गेम खत्म नहीं कर पाया। 

लगातार खोए विकेट- हार्दिक

हार्दिक ने आगे कहा कि पिच काफी अच्छी थी, यह विकेट का दबाव था। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। अंत में राहुल ने हमें मैच में उतारा, नहीं तो वे काफी आगे थे। हम यह गेम इसलिए हारे क्योंकि मैं अपनी लय हासिल नहीं कर सका। (मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी पर) मुझे उनके लिए दुख हुआ है, अगर आप इस तरह से गेंदबाजी करते हैं, और टीम को 129 पर रोक देते हैं और फिर भी जीत नहीं पाते हैं, तो बल्लेबाजों ने निराश किया।

हार्दिक ने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि विकेट ने बहुत कुछ किया लेकिन पूरा श्रेय उन्हें जाता है। अभी काफी खेल बाकी है, हम इस मैच से सीख लेकर आगे बढ़ेंगे। ये सब चीजें होती रहती हैं, यही आईपीएल की खूबसूरती है। हम अब भी तालिका में शीर्ष पर हैं लेकिन हमें अब भी अच्छी क्रिकेट खेलने की जरूरत है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement