IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सीजन के लिए आयोजित होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिल रहे हैं। नीलामी से पहले गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने अपने दो स्टार खिलाड़ियों के कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ ट्रेड कर दिया है।
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाईट पर दी गई जानकारी के मुताबिक हार्दिक पांड्या की टीम ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को केकेआर के दे दिया है।
फर्ग्यूसन टी20 क्रिकेट में तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं और लगातार 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने में माहिर हैं। उन्हें गुजरात की टीम ने 10 करोड़ की मोटी रकम के साथ खरीदा था। उन्होंने गुजरात के लिए खेलते हुए पहले सीजन में 13 मैचे में 12 विकेट झटके थे और इस दौरान एक बार पारी में चार विकेट भी चटकाए थे। गौरतलब है कि फर्ग्यूसन पहले केकेआर के साथ ही थे। वह 2019 से 2021 तक लगातार तीन साल तक कोलकाता के साथ ही रहे और इस दौरान 18 मैचों में 21 विकेट झटके।
बात करें युवा सलामी बल्लेबाज गुरबाज की तो उन्हें किसी मैच में मौका नहीं मिला। अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज को गुजरात ने उनकी 50 लाख रूपये की बेस प्राइस के साथ अपने साथ जोड़ा था। वह इंग्लैंड के जेसन रॉय की जगह बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किए गए थे। गुरबाज पहली बार आईपीएल से जुड़े थे और भारत की इस टी20 लीग से जुड़ने वाले तीसरे अफगानिस्तानी खिलाड़ी बने थे।