Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मुंबई इंडियंंस को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस, सामने होगी CSK की चुनौती

मुंबई इंडियंंस को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस, सामने होगी CSK की चुनौती

IPL 2023 GT vs MI Qualifier 2: मुंबई इंडियंस को हराकर गुजरात टाइटंस की टीम लगातार दूसरे आईपीएल फाइनल में पहुंच गई है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : May 26, 2023 18:13 IST, Updated : May 27, 2023 0:04 IST
गुजरात टाइटंस
Image Source : PTI गुजरात टाइटंस

IPL 2023 GT vs MI Qualifier 2: आईपीएल 2023 अपने फाइनल मुकाबले तक पहुंच गया है। क्वालीफायर 2 मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को हराकर लगातार अपने दूसरे फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में अब 28 मई को गुजरात टाइटंस का सामना अहमादाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली इस टीम ने लगातार अपने दूसरे सीजन में दूसरे फाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में जहां बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने 129 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने पांच विकेट लेकर मैच को मुंबई से दूर कर दिया।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन बनाए। शुभमन गिल ने 129 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं साई किशोर ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 43 रन बनाए। आखिरी में हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों पर 28 रन बनाए और स्कोर 233 रनों तक पहुंचाया। मुंबई के लिए सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। आईपीएल प्लेऑफ का यह सबसे बड़ा टोटल रहा। जवाब में मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 18.2 ओवर में 171 रन बनाकर सिमट गई।

GT vs MI Qualifier 2: यहां क्लिक करें और देखें इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

मुंबई की किस्मत खराब

मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में किस्मत जरूर खराब रही। इशान किशन चोटिल हुए और वह बल्लेबाजी करने भी नहीं उतर पाए। रोहित शर्मा भी फील्ड में चोटिल हुए थे। हालांकि, वह ओपनिंग पर आए लेकिन फ्लॉप साबित हुए। नेहल वढेरा ने उनके साथ पारी की शुरुआत की लेकिन वह भी फेल हो गए। इसके बाद कैमरन ग्रीन अच्छी लय में नजर आ रहे थे पर वह भी चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली लेकिन वह टिक नहीं पाए। ग्रीन उसके बाद आए लेकिन कुछ खास कर नहीं पाए। अंत में सूर्या पर उम्मीदें थीं लेकिन वह भी 61 रन बनाकर आउट हुए टीम की उम्मीदें टूट गईं। मोहित शर्मा ने भी इस जीत में गुजरात के लिए अहम योगदान दिया और 10 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।

गुजरात टाइटंस के लिए यह दूसरा सीजन है और टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। पिछले सीजन में टीम ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता था। इस बार फिर से टीम फाइनल में आ गई है। अपने पहले दोनों सीजन के फाइनल खेलने वाली भी यह पहली टीम बन गई है। गुजरात टाइटंस की टीम अपना खिताब बचाने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर रविवार को उतरेगी। सीएसके का वो रिकॉर्ड 10वां फाइनल मुकाबला होगा। मुंबई इंडियंस अपना सातवां फाइनल खेलने से चूक गई और तीसरे स्थान पर रहते हुए बाहर हो गई।

यह भी पढ़ें:-

शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी से ध्वस्त हुए कई रिकॉर्ड, प्लेऑफ में रच दिया इतिहास

MI के साथ टीम इंडिया को भी लगा तगड़ा झटका, WTC Final से पहले यह बड़ा खिलाड़ी हुआ चोटिल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement