इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब सिर्फ दो मैच बचे हैं, जिनमें से एक आज (26 मई) दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस (जीटी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच होगा। जीटी पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से 15 रन से हार गया जबकि पांच बार की चैंपियन मुंबई ने एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हराया। जीटी और एमआई के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसी स्टेडियम में फाइनल मुकाबले भी खेला जाएगा। आइए जीटी और एमआई के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच और इस वेन्यू के आंकड़ों पर एक नजर डालें।
पिच रिपोर्ट - जीटी बनाम एमआई
इस मैच के लिए जिस पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है वह सबसे कम इस्तेमाल की जाने वाली पट्टी है। अहमदाबाद में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ पिच को असामान्य रूप से टूटने से बचाने के लिए ग्राउंड्समैन ने पिच को कुछ दिनों से ढंक कर रखा है। ऐसे में इस नई तरह की पिच के साथ यहां पर एक रन-फेस्ट होने की उम्मीद है। इस सीजन में इस वेन्यू पर पहली पारी का औसत स्कोर 187 रहा है। साथ ही इस पिच पर 200 से ज्याद स्कोर एक बार चेज भी हो चुका है।
क्या टॉस बनेगा बॉस?
इस तरह के नॉकआउट मैचों में टीमों का प्रदर्शन मायने रखता है और टॉस आज इतना मायने नहीं रखेगा। दोनों टीमों ने इस साल चेज करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। जीटी और एमआई दोनों ने चेज करते हुए नौ मैचों में से छह मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस स्टेडियम में ओस आने की भी बेहद कम उम्मीदे हैं। ऐसे में दोनों कप्तान टॉस से ज्यादा टीम की योजनाओं के बारे में सोच रहे होंगे।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद के आंकड़े
बेसिक आईपीएल 2023 आंकड़े
- कुल मैच: 7
- पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 4
- पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 3
औसत आईपीएल 2023 आंकड़े
- पहली पारी का औसत स्कोर: 187
- दूसरी पारी का औसत स्कोर: 167
आईपीएल 2023 मैचों के लिए स्कोर आंकड़े
- उच्चतम कुल रिकॉर्ड - 227/2 (20 ओवर) जीटी बनाम एलएसजी द्वारा
- उच्चतम स्कोर का पीछा - 207/7 (20 ओवर) केकेआर बनाम जीटी द्वारा