वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इस साल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है। भारत ने अप्रैल में ही अपने स्क्वॉड ता ऐलान कर दिया था। इस मुकाबले से पहले भारत को कुछ खिलाड़ी इंजरी का सामना कर रहे हैं। वहीं दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की इंजरी ने टीम इंडिया के टेशन को और भी डबल तब कर दिया जब वह अपने चोट के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए। टीम मैनेजमेंट अब उनके विकल्प की तलाश में है। इसी बीच आईपीएल में खेल रहे एक खिलाड़ी ने उनके विकल्प के रूप में अपना दाव ठोक दिया है।
इस खिलाड़ी ने ठोका दावा
आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर गुजरात की टीम बल्लेबाजी कर रह है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 8.1 ओवर में ही 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया। इस दौरान उनके सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने दमदार बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को बुस्ट करने में अहम योगदान निभाया।
साहा ने पावरप्ले के दौरान ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। उन्होंने इस मैच में 43 गेंदों पर 81 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े। वह आज के मैच में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वह इस मैच में शतक लगा देंगे। लेकिन आवेश खान की एक गेंद पर कैच आउट हो गए।
लिस्ट में नाम हुआ शामिल
रिद्धिमान साहा ने आईपीएल के इस मैच में जैसी पारी खेली उसे देख यही लग रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर वह सबसे बेस्ट खिलाड़ी हैं। साहा अच्छे फॉर्म में हैं और भारत के लिए कई टेस्ट मैच खेल चुके हैं। साहा नाम उस लिस्ट में जरूर जुड़ गया होगा जिसमें केएल राहुल के रिप्लेसमेंट वाले खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। टीम सेलेक्टर्स रिद्धिमान साहा के नाम पर जरूर विचार करेंगे।