Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023 को आज मिलेगी प्लेऑफ की पहली टीम, एक जीत से बन जाएगा काम

IPL 2023 को आज मिलेगी प्लेऑफ की पहली टीम, एक जीत से बन जाएगा काम

IPL 2023: आईपीएल में कुल 50 मुकाबले खेले जा चुके हैं। आज आईपीएल प्लेऑफ के लिए एक टीम ऐसी है जो क्वालीफाई कर सकती है।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: May 07, 2023 11:09 IST
IPL 2023, Playoff- India TV Hindi
Image Source : TWITTER (IPL) आईपीएल ट्रॉफी के साथ सभी टीमों के कप्तान

आईपीएल 2023 का रोमांच अपने चरम पर है। लीग में कुल 50 मुकाबले खेले जा चुके हैं। 50 मैचों के बाद भी अभी तक कोई सी भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। लेकिन आज एक टीम ऐसी है जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। आज आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाने हैं। 

इस टीम को मिलेगा प्लेऑफ का टिकट

पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर मौजूद गुजरात टाइटंस के पास आज प्लेऑफ की टिकट पाने का शानदार मौका है। आईपीएल का 51वां मुकाबला आज दोपहर गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच के बाद साफ हो जाएगा कि क्या गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर रही है या नहीं। गुजरात टाइटंस को टिकट टू प्लेऑफ का पाने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच को जीतना चाहेंगे।

आईपीएल इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

आईपीएल में आज दोपहर को होने वाले मुकाबले में पहली बार एक ऐसा काम होगा जो आज तक आईपीएल के इतिहास में नहीं हुआ है। आईपीएल में पहली बार दो भाई बतौर कप्तान आपस में भिड़ेंगे। जी हां गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। एक ओर गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेलेगी। आईपीएल में ऐसा कभी भी नहीं हुआ है जब दो अपने भाई बतौर कप्तान आपस में भिड़े हो।

गुजरात टाइटंस का दबदबा

आईपीएल में जब से गुजरात टाइटंस की टीम ने हिस्सा लिया है, तब से उनकी टीम का दबदबा रहा है। पिछले सीजन से आईपीएल का हिस्सा बनी गुजरात टाइटंस ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। हार्दिक की कप्तानी में उनकी टीम लगातार अच्छा कर रही है। पिछले साल उनकी टीम चैंपियन बनी और इस साल वह पहली ऐसी टीम बनने जा रहे हैं जो आईपीएल 2023 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। टीम के प्रदर्शन से यह साफ हो गया है कि यह टीम आगे चलकर सीएसके और मुंबई इंडियंस की तरह नाम कमा सकती है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement