Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023, GT vs KKR: रिंकू सिंह ने पलटी हारी हुई बाजी, आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर केकेआर को दिलाई जीत

IPL 2023, GT vs KKR: रिंकू सिंह ने पलटी हारी हुई बाजी, आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाकर केकेआर को दिलाई जीत

IPL 2023 GT vs KKR Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबलो में रिंकू सिंह की ऐतिहासिक बल्लेबाजी के दम पर शिकस्त दी।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: April 09, 2023 19:30 IST
Rinku Singh- India TV Hindi
Image Source : PTI Rinku Singh

IPL 2023 GT vs KKR Highlights: आईपीएल 2023 का 13वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर ने रोमांचक मोड़ पर गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया। रिंकू सिंह इस मैच के हीरो रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाए और टीम को शानदार जीत दिलाते हुए अपना नाम इतिहास के पन्नों पर अमर कर दिया। 

पहले खेलते हुए इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने 4 विकेट पर 204 रन बनाए। जवाब में केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 83 और कप्तान नितीश राणा ने 45 रनों की पारी खेली। आखिरी में रिंकू सिंह ने गुजरात की धक-धक बढ़ा दी। उन्होंने 21 गेंदों पर 48 रन बनाए जिसमें एक चौका और 6 छक्के शामिल थे। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। केकेआर की टीम ने आखिरी दम तक लड़ाई करते हुए हिम्मत नहीं हारी। अंत में टीम ने आखिरी बॉल पर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

राशिद खान की हैट्रिक बेकार

इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक लेकर मैच को पलटा था, लेकिन रिंकू सिंह ने उनकी मेहनत को खराब करते हुए शानदार जीत केकेआर को दिलाई। आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया और उसके बाद शुरू हुआ रिंकू का शो। रिंकू सिंह ने यश दयाल के ऊपर आखिरी पांच गेंदों पर छक्के जड़े और जीत कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम कर दी।

GT vs KKR मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

विजय शंकर ने किया बड़ा धमाका

गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए। शुभमन गिल (39) और रिद्दिमान साहा (17) ने फिर टीम को तेज शुरुआत दी। टीम का स्कोर 11.4 ओवर में 100 रन पर 2 विकेट था। इसके बाद रनों की रफ्तार थम गई। 18 ओवर में स्कोर सिर्फ 159 ही था। सुनील नरेन ने 3 विकेट लेकर किफायती गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 33 रन दिए। वहीं सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट झटका। अंत में विजय शंकर ने 21 गेंदों पर ताबड़तोड़ पचासा जड़ा और टीम का स्कोर 200 पार पहुंचा दिया। गुजरात की टीम ने पहली बार आईपीएल में 200 का आंकड़ा पार करते हुए केकेआर को 205 रनों का लक्ष्य दिया। आखिरी के दो ओवर में गुजरात ने 45 रन बटोरे और विजय शंकर ने 24 गेंदों पर नाबाद 63 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें:-

IPL 2023 में लगी पहली हैट्रिक, गुजरात टाइटंस के इस गेंदबाज ने रच दिया इतिहास

टीम इंडिया में 4 साल से नहीं मिली जगह, गुजरात टाइटंस के लिए इस खिलाड़ी ने कर दिया बड़ा धमाका

IPL 2023 पर सट्टेबाजी का काला साया! MI और CSK के मैच के बाद सामने आया बड़ा सच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement