आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हुआ था और तकरीबन तीन हफ्तों के बाद अब जो वीकेंड आने वाला है वो मसालेदार होगा। इस शानदार शनिवार और सुपर संडे को एक्शन पैक्ड मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। इस वीकेंड पर टूर्नामेंट की सभी बड़ी टीमें आमने-सामने होंगी। विराट कोहली की आरसीबी, रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स, सभी टीमें अगले दो दिनों में एक्शन में नजर आएंगी। इस हफ्ते गुरुवार को भी डबल हेडर मुकाबले हुए थे और अब शनिवार व रविवार दोनों दिन मिलाकर कुल चार हाईवोल्टेज मुकाबले होने जा रहे हैं।
आईपीएल 2023 की लीग स्टेज के तकरीबन आधे मुकाबले इस वीकेंड की समाप्ति तक हो जाएंगे। इस बार लीग स्टेज में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे। 21 मई तक लीग स्टेज का आयोजन होगा और 23 मई से 28 मई तक प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। इस वीकेंड पर अपना दूसरा-दूसरा सीजन खेल रहीं लखनऊ व गुजरात की टीमें आमने-सामने होंगी। तो आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा।
IPL 2023: इस वीकेंड का पूरा शेड्यूल
- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस, 22 अप्रैल (लखनऊ)- दोपहर 3 बजे
- मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स, 22 अप्रैल (मुंबई)- शाम 7 बजे
- आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स, 23 अप्रैल (बेंगलुरू)- दोपहर 3 बजे
- केकेआर बनाम सीएसके, 23 अप्रैल (कोलकाता)- शाम 7 बजे
क्या रहा अभी तक का हाल?
अभी तक के हाल की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स अपना छठा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल रही है। इससे पहले टीम ने 2 मैच जीते हैं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स के बराबर 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस ने 5 में से तीन मैच जीते हैं तो दो में उसे हार मिली है। पॉइंट्स टेबल में वो चौथे स्थान पर है। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को अपने छठे मुकाबले में हराकर तीसरी जीत दर्ज करते हुए शानदार वापसी की थी। राजस्थान रॉयल्स के सामने टॉप पोजीशन बरकरार रखने की चुनौती है। वहीं 6 में से चार मैच हारने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को रेस में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। केकेआर अभी 8वें स्थान पर है।