आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। इस मुकाबले में बारिश बाधा बनकर आई है। अहमदाबाद में शनिवार से ही बारिश का पूर्वानुमान था और ऐसा ही देखने को मिला। इसी कारण मैच को रिजर्व डे ले जाना पड़ा और 29 मई को मैच करवाने की प्लानिंग की गई। अब एक बड़ा बदलाव सामने आया है और 29 मई को 5.30 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी शुरू होगी। 28 मई को 6 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी होनी थी।
फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने चुनौती है गुजरात टाइटंस की जो अपने होम ग्राउंड पर मुकाबला खेल रही है। गुजरात का यह लगातार दूसरा फाइनल है, वहीं सीएसके अपने रिकॉर्ड 10वें फाइनल में है। अगर गुजरात यहां खिताब जीती तो यह उसकी लगातार दूसरी ट्रॉफी होगी। वहीं सीएसके की नजरें अपने पांचवें खिताब पर होंगी।
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कुल 4 मुकाबले हुए हैं जिसमें से तीन में गुजरात जीती है तो पिछली बार क्वालीफायर 1 में चेन्नई ने हार्दिक की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। आईपीएल 2023 के फाइनल में पांचवीं बार दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, शिवम दूबे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थिक्षणा, मथीशा पाथिराना, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा, निशांत सिंधु।
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ , रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, यश दयाल।