Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: तीन साल बाद लौटा आईपीएल का फैन पार्क, जानें किन शहरों में सजेगा मंच

IPL 2023: तीन साल बाद लौटा आईपीएल का फैन पार्क, जानें किन शहरों में सजेगा मंच

IPL 2023 में इस बार फैन पार्क की भी वापसी हो रही है। इस दौरान कुल 45 शहरों में मैचों का आयोजन किया जाएगा।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: March 31, 2023 11:58 IST
IPL 2023- India TV Hindi
Image Source : IPL IPL फैन पार्क

IPL 2023: आईपीएल 2023 आज से शुरू होने जा रहा है। इस साल आईपीएल सभी टीमों के लिए बेहद होगा, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण पिछले तीन सालों से आईपीएल के मैच अपने पुराने अंदाज में आयोजित नहीं किए गए हैं। लेकिन इस साल से आईपीएल का आयोजन अपने पुराने अंदाज में किया जाएगा। ऐसे में टीम अपने होम ग्राउंड पर आईपीएल के मैच खेल सकेंगी। आईपीएल के मैचों के साथ-साथ फैन पार्क भी पुराने अंदाज में अब आयोजित किए जाएंगे। 1 अप्रैल से लेकर 28 मई तक भारत के अलग-अलग शहरों में फैन पार्क का आयोजन किया किया जाएगा। इस दौरान फैंस एक जगह मिलकर बड़ी स्क्रीन पर मैच का आनंद उठा सकेंगे। आइए एक नजर उन शहरों की लिस्ट पर डालें जहां आईपीएल के फैन पार्क के आयोजन किए जाएंगे।

  • मेरठ - 1 और 2 अप्रैल
  • आगरा - 6 और 7 मई
  • गाजीपुर - 20 और 21 मई
  • बीकानेर - 1 और 2 अप्रैल
  • जोधपुर - 8 और 9 अप्रैल
  • कोटा - 13 और 14 मई
  • कृष्णानगर - 1 और 2 अप्रैल
  • कूचबिहार - 13 और 14 मई
  • सोलापुर - 1 और 2 अप्रैल
  • रत्नागिरी - 8 और 9 अप्रैल
  • कोल्हापुर - 29 और 30 अप्रैल
  • मदुरै - 31 मार्च और 1 अप्रैल
  • तिरुनेलवेली - 8 और 9 अप्रैल
  • तिरुचिरापल्ली - 15 और 16 अप्रैल
  • कोयंबटूर - 13 और 14 मई
  • देहरादून - 8 और 9 अप्रैल
  • भुवनेश्वर - 8 और 9 अप्रैल
  • राउरकेला - 15 और 16 अप्रैल
  • ऊना - 15 और 16 अप्रैल
  • बिलासपुर - 22 और 23 अप्रैल
  • राजकोट (सौराष्ट्र सीए) - 15 और 16 अप्रैल
  • सूरत - 22 और 23 अप्रैल
  • नडियाद - 29 और 30 अप्रैल
  • हुबली - 15 और 16 अप्रैल
  • बेलगावी - 22 और 23 अप्रैल
  • शिवमोग्गा - 6 और 7 मई
  • मैसूर - 20 और 21 मई
  • धनबाद - 22 और 23 अप्रैल
  • जमशेदपुर - 28 मई
  • पांडिचेरी - 22 और 23 अप्रैल
  • पटियाला - 29 और 30 अप्रैल
  • मुजफ्फरपुर - 29 और 30 अप्रैल
  • तिरुपति - 29 और 30 अप्रैल
  • गुंटूर - 6 और 7 मई
  • जबलपुर - 6 और 7 मई
  • ग्वालियर - 20 और 21 मई
  • भोपाल - 28 मई
  • गंगटोक - 6 और 7 मई
  • भिलाई - 13 और 14 मई
  • वारंगल - 13 और 14 मई
  • निजामाबाद - 20 और 21 मई
  • तेजपुर - 20 और 21 मई
  • जोरहाट - 28 मई
  • जम्मू - 28 मई
  • पलक्कड़ - 28 मई

आईपीएल फैन पार्क एक मैच स्क्रीनिंग इवेंट है, जो 45 शहरों के साथ 20 राज्यों में आईपीएल मैचों और अन्य मजेदार और मनोरंजन गतिविधियों की लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करता है। फैंस को आईपीएल 2023 फाइनल देखने का मौका मिलेगा, जो 28 मई, 2023 को जम्मू, जमशेदपुर, पलक्कड़, जोरहाट और भोपाल के पांच फैन पार्कों में दिखाए जाएंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement